Hindi

बहुत कुछ कहती है हत्यारिन CEO की आखिरी पोस्ट, दिया था कत्ल का संकेत!

Hindi

बेटे के बारे में थी सूचना सेठ की अंतिम इंस्टा पोस्ट

सूचना सेठ ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अपने बेटे के बारे में ही की थी। करीब 3 महीने पहले की गई इस पोस्ट में सूचना का 4 साल का बेटा फिश एक्वेरियम के पास खेलता दिख रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सूचना की इंस्टा पोस्ट में लिखा था- 'क्या होगा'

इस पोस्ट के कैप्शन की शुरुआत हैशटैग "#whatwillhapen" यानी 'क्या होगा' से की गई थी। सूचना सेठ की इस पोस्ट को बेटे की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या सूचना पहले से तय कर चुकी थी उसे क्या करना है

पोस्ट को देखकर लगता है जैसे सूचना को पहले से ही पता था कि उसे क्या करना है। कहा जा रहा है कि तलाक के बाद पति से झगड़े के बीच सूचना ने अपने बेटे की हत्या कर दी।

Image credits: freepik
Hindi

किसी डरावनी घटना का संकेत देती है सूचना की अंतिम पोस्ट

सूचना की आखिरी इंस्टा पोस्ट के साथ दिया गया कैप्शन वाकई किसी डरावनी घटना का संकेत देता है। इससे इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि सूचना सेठ की जिंदगी में वास्तव में क्या चल रहा था।

Image credits: freepik
Hindi

दिखावे के पीछे की काली हकीकत बयां करती है पोस्ट

साथ ही ये पोस्ट सोशल मीडिया के दिखावे के पीछे छिपी उस काली हकीकत को भी उजागर करती है, जो आसानी से नजर नहीं आती।

Image credits: freepik
Hindi

बेटे के साथ गोवा के होटल में रुकी थी सूचना सेठ

39 साल की सूचना सेठ 6 जनवरी को गोवा के सोल बैनयान ग्रांड होटल में अपने बेटे के साथ रुकी थी। सोमवार 8 जनवरी को उसने होटल से चेक-आउट किया था।

Image credits: freepik
Hindi

होटल स्टाफ को कमरे में मिले खून के धब्बे

पूछताछ में होटल स्टाफ ने बताया कि जब वो साफ-सफाई के लिए पहुंचा तो कमरे में खून के धब्बे देखे। स्टाफ ने होटल मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद गोवा पुलिस को बुलाया गया।

Image credits: instagram
Hindi

होटल से बाहर आते वक्त नहीं दिखा बेटा

पुलिस ने जब CCTV चेक किया, तो उसमें सूचना बेटे के साथ होटल में जाती तो नजर आती है, लेकिन चेक आउट के वक्त वो अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस का शक पुख्ता हो गया।

Image credits: instagram

क्या आप जानते हैं Lakshadweep का पुराना नाम? पढ़ें दिलचस्प किस्सा

इस बिहारी लड़के के एक ट्वीट ने कराया भारत-मालदीव विवाद, जानें कौन?

मालदीव-लक्षद्वीप विवाद से रॉकेट बना ये स्टॉक, निवेशक बन गए मालामाल !

तो क्या पति से नफरत की कीमत बेटे ने चुकाई, कातिल मां की खौफनाक कहानी