Hindi

अमेरिका जाने का है सपना तो पढ़ लें ये खबर, वरना पछताना पड़ेगा !

Hindi

अमेरिका में बाहरी लोगों की जिंदगी

प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले एशियाई मूल के 23 लाख लोगों में से ज्यादातर गरीबी में जिंदगी जी रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हर 10 एशियाई में से एक गरीब

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद प्यू रिसर्च ने पाया कि यूएस में रहने वाले हर 10 एशियाई में से एक की जिंदगी गरीबी में गुजर रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

US में भारतीय मूल के लोगों की जिंदगी

इस रिपोर्ट के अनुसार, यूएस में भारतीय मूल के लोगों की जिंदगी बाकी एशियाई मूल के लोगों से काफी ज्यादा बेहतर है। उनमें गरीबी दर 6% है, जो बाकी एशियाई मूल में सबसे कम है।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका में सबसे ज्यादा गरीब कहां के लोग

रिसर्च के अनुसार, यूएस में बर्माई मूल के लोगों में गरीबी दर 19% और हमोंग मूल के अमेरिकियों में 17% है। इनके हालात काफी खराब है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अमेरिका में गरीबी में जीने वालों की उम्र

प्यू रिसर्च के अनुसार, अमेरिका में गरीबी में जीवन काट रहे हर 3 एशियाई मूल के लोगों में एक की उम्र 25 साल से ज्यादा है। वे बैचलर्स की डिग्री रखते हैं। उनमें गरीबी दर 5% है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका में सबसे ज्यादा गरीब कहां रहते हैं

अमेरिका में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 10 लाख एशियाई मूल के नागरिक बड़े शहरों में ही रहते हैं। इनमें 1 लाख से ज्यादा संख्या तो न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, सैन फ्रांसिस्को में रहती है

Image credits: freepik
Hindi

फूड बैंक से मिलता है खाना

2022-23 में प्यू रिसर्च के सर्वे में पता चला था कि अमेरिका में एशियाई मूल के हर 10 में से 8 लोगों की जिंदगी दयनीय है।38% वयस्क खाने के लिए फूड बैंक या चैरिटेबल ट्रस्ट पर निर्भर हैं

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका में इतने लोगों के पास सेविंग्स नहीं

इस रिपोर्ट के मुताबिक, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 57% एशियाई अमेरिकी लोगों के पास कोई सेविंग्स नहीं है। वहीं, गरीबी रेखा से ऊपर वाले 40% एशियाई अमेरिकी सेविंग्स नहीं कर पाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अमेरिका में कितने एशियाई

अनुमान है कि अमेरिका में 2.35 करोड़ लोग एशियाई मूल के लोग हैं। सबसे ज्यादा 52 लाख चीनी, करीब 48 लाख भारतवंशी मूल के है। इनमें 16 लाख से ज्यादा वीजा होल्डर, 10 लाख का वहीं हुआ है।

Image Credits: Getty