ईरान या इजराइल, जानें भारत किस देश से करता है ज्यादा कारोबार
Business News Apr 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
ईरान-इजराइल तनाव पर भारत का रिएक्शन
इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से इसे तुरंत खत्म करने की अपील की है। इस विवाद कोक्षेत्र की शांति-सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
Image credits: Pexels
Hindi
ईरान-इजराइल से भारत का कितना कारोबार
पिछले साल 2023 में ईरान और इजराइल से भारत का कारोबार करीब 1.1 लाख करोड़ का हुआ था। इनमें से ईरान से 20,800 करोड़ का कारोबार शामिल है।
Image credits: Our own
Hindi
भारत ईरान को क्या भेजता है
भारत चाय, कॉफी और चीनी ईरान को भेजता है। पिछले साल ईरान को करीब 15,300 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट भारत ने किया था।
Image credits: freepik
Hindi
भारत ईरान से क्या आयात करता है
पिछले साल भारत ने ईरान से पेट्रोलियम कोक, नट्स और एसाइक्लिक एल्कोहल जैसी कई चीजें इंपोर्ट की थी, जिसकी वैल्यू 5500 करोड़ रुपए थी।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान भारत के लिए कितना अहम
ईरान का चाबहार पोर्ट भारत के लिए काफी अहम है। इससे लगे चाबहार स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन में भारत पार्टनर है। ईरान में करीब 4 हजार भारतीय रहते हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
इजराइल-भारत का कारोबार
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में भारत ने इजराइल के साथ करीब 89,000 करोड़ का कारोबार किया था। इसमें करीब 70,000 करोड़ का निर्यात भी शामिल है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में कितने भारतीय
इजराइल में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। इजराइल में कुल 18,500 प्रवासी भारतीय रहते हैं। इस युद्ध की स्थिति में दोनों देशों से भारतीयों को निकालने की कोशिश हो रही है।