Hindi

ETF से करें सिल्वर में निवेश, हो जाएगी चांदी, जानें कितना फायदेमंद

Hindi

चांदी बना रहा रिकॉर्ड

भारत में चांदी की कीमतें पहली बार 82 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पार कर गई है। पिछले 3 महीनों में सिल्वर ने 13 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी का दाम क्यों बढ़ रहा है

सिल्वर का रेट बढ़ने के पीछे कई फैक्टर्स हैं। इसमें ग्लोबल मांग, निवेश, एक्सचेंज रेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी, हेल्थकेयर सर्विसेज  इंडस्ट्रीज में मांग में बढ़ोतरी शामिल है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या चांदी में निवेश करना चाहिए

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी में जिस कदर बढ़ोतरी जारी है, उससे निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड भी तरीका है। इसमें निवेश करने की सोच सकते हैं

Image credits: Flipkart
Hindi

सिल्वर ETF किस तरह काम करता है

सिल्वर ईटीएफ स्टॉक की तरह काम करते हैं। जिसे मार्केट से खरीद सकते हैं। सिल्वर रेट्स को फॉलो करने के लिए ETFs फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स या स्वैप जैसे डेरिवेटिव्स इस्तेमाल किए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिल्वर ETF कितनी तरह के होते हैं

सिल्वर ईटीएफ दो तरह के होते हैं। पहला- फिजिकली बैक्ड सिल्वर ETF और दूसरा फ्यूचर्स बेस्ड सिल्वर ETF

Image credits: Freepik
Hindi

फिजिकली बैक्ड सिल्वर ईटीएफ क्या है

ये सेविंग्स अकाउंट्स की तरह हैं, असली चांदी खरीद कर सुरक्षित रखते हैं। इस ETF में निवेश करना चांदी के शेयर खरीदने की तरह है। चांदी की कीमत बढ़ने पर शेयर के रेट भी बढ़ जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

फ्यूचर्स बेस्ड सिल्वर ETF क्या है

असली चांदी खरीदने की बजाय ETF इसपर दांव लगाते हैं कि भविष्य में चांदी का रेट क्या होगा। कॉन्ट्रैक्ट्स खरीदकर चांदी बेचते खरीदते हैं। इसमें निवेश यानी चांदी की कीमत पर दांव लगाना है

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर ETF में निवेश कैसे करें

किसी ब्रोकर ऐप को चुनकर ऑनलाइन सिल्वर ETF में ट्रेडिंग कर सकते हैं। कई ब्रोकरेज कंपनियां सिल्वर ईटीएफ में ट्रेडिंग की सुविधा देती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

निवेश के लिए ETF के उदाहरण

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ-ग्रोथ, कोटक सिल्वर ईटीएफ एफओएफ रेगुलर, यूटीआई सिल्वर ईटीएफ-ग्रो इसके कुछ उदाहरण हैं, जिनमें एसआईपी या एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

PPF या SIP...कहां पैसा लगाना जोखिम कम, मुनाफा ज्यादा?

दिल खोलकर करें शॉपिंग लेकिन पहले जान लें अपने अधिकार, जागो ग्राहक जागो

इसी साल 1 Lakh तक जाएगा सोना-चांदी? जानें क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान

चेन्नई में सोना 74000 पार, जानें आपके शहर में आज Gold का भाव