Business News

Infosys फाउंडर का वो फैसला, जिस पर आज भी पछता रहे नारायण मूर्ति

Image credits: Getty

नारायण मूर्ति को किस बात का पछतावा

इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति को आज भी इस बात का पछतावा है, कि उन्होंने पत्नी सुधा मूर्ति और बेटे रोहन मूर्ति को अपने साथ बिजनेस में न जोड़कर ठीक नहीं किया है।

Image credits: social media

सुधा मूर्ति ज्यादा योग्य

नारायण मूर्ति ने हमेशाफैमिली को इंफोसिस से दूर रखा। उन्होंने इसे गलत आदर्शवाद बताया है। उन्होंने कहा, पत्नी सुधा मूर्ति कंपनी के शुरुआती सातों कर्मचारियों से ज्यादा योग्य थीं।

Image credits: social media

सुधा मूर्ति इंफोसिस को आगे ले जा सकती थीं

नारायण मूर्ति ने बताया कि बिजनेस से फैमिली को दूर रखना गलत था। उन्हें एहसास है कि इंफोसिस के सातों संस्थापकों की तुलना में सुधा मूर्ति कंपनी को ज्यादा आगे ले जा सकती थीं।

Image credits: Getty

इंफोसिस की पहली निवेशक कौन

नारायण मूर्ति ने बताया कि पत्नी सुधा मूर्ति इंफोसिस की पहली निवेशक थीं। CNBC TV18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि इंफोसिस शुरू करते समय सुधा मूर्ति ने 10 हजार रुपए दिए थे।

Image credits: social media

सुधा मूर्ति को साथ न रखकर गलती की

नारायण मूर्ति ने बताया कि, शुरू में उनके अलावा अशोक अरोड़ा, के दिनेश, क्रिष गोपालकृष्णन, नंदन नीलेकणि, एनएस राघवन, एसडी शिबुलाल इंफोसिस से जुड़े लेकिन मैंने सुधा को साथ नहीं रखा।

Image credits: Getty

सुधा मूर्ति ने दी थी निर्यात की सलाह

नारायण मूर्ति ने बताया कि शुरू में जितने लोग भी इंफोसिस से जुड़ें, उनमें सुधा मूर्ति ज्यादा काबिल थीं। उन्होंने ही निर्यात के बारे में सलाह दी थी।

Image credits: social media

परिवार को न लाना भूल- नारायण मूर्ति

इंफोसिस फाउंडर ने कहा कि 'मुझे लगता था परिवार को साथ न लाकर गुड गवर्नेंस का उदाहरण पेश कर रहा। अब मैं स्वीकार कर रहा हूं कि फैमिली को लेकर मैं पूरी तरह गलत था।'

Image credits: Getty

क्या नारायण मूर्ति के बेटे जॉइन करेंगे इंफोसिस

नारायण मूर्ति ने बताया कि उनका बेटा रोहन मूर्ति कभी भी इंफोसिस जॉइन नहीं करेगा। वे अभी एआई कंपनी सोरोको (Soroco) के फाउंडर व सीटीओ हैं।

Image credits: google

नारायण मूर्ति की बेटी कौन हैं

नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं। इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी 0.93 फीसदी है। उन्होंने बताया कि अब इंफोसिस में सिर्फ शेयरहोल्डर ही हैं।

Image credits: instagram