डायमंड एंड ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का IPO 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें 17 दिसंबर तक बोलियां लगा सकेंगे।
International Gemmological Institute IPO का प्राइस बैंड 397 से 417 रुपए के बीच तय किया गया है।
इसके एक लॉट का साइज 35 शेयरों का है, जिसके लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,595 रुपए है। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 455 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
इस आईपीओ के तहत कुल 4225 करोड़ मूल्य के 101,318,944 शेयर जारी किए जाएंगे।
इसमें 1475 करोड़ के 35,371,702 फ्रेश शेयर, जबकि 2750 करोड़ के 65,947,242 OFS के तहत बेचे जाएंगे।
75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। वहीं, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। 19 दिसंबर को रिफंड के साथ ही सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग शुक्रवार 20 दिसंबर को होगी।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना फरवरी, 2019 में हुई। ये कंपनी हीरे, जेमस्टोन और ज्वैलरी की ग्रेडिंग के साथ ही सर्टिफिकेट देने का काम करती है।
IGI की रिपोर्ट में स्टोन के कलर, क्लैरिटी और कैरेट वगैरह की जानकारी होती है। इसके अलावा यह जेम और ज्वैलरी से जुड़े कोर्सेज भी कराती है। कंपनी के पास एक रिसर्च डिपार्टमेंट है।