Hindi

नए साल से पहले बरसेगा पैसा ही पैसा, इन 9 शेयर पर लगाओ दांव!

Hindi

1. Nippon Life Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल इन्वेस्टर्स को निप्पॉन लाइफ के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 772 और 798 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 695 रुपए का है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. CAMS Share Price Target

CAMS के शेयर को 3-4 हफ्तों के लिए शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,000 और 6,200 रुपए दिया है। 4,890 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।

Image credits: Getty
Hindi

3. MCX Share Price Target

शेयरखान ने MCX के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। 3-4 हफ्तों के लिहाज से पहला टारगेट 7,500 रुपए और दूसरा टारगेट 8,000 रुपए दिया है। 6,590 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Anand Rathi Share Price Target

शेयरखान की अगली पसंद आनंद राठी शेयर है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 3-4 हफ्तों के लिए 4,800 रुपए और दूसरा 5,000 रुपए दिया है। 4,300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Piramal Enterprises Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से पिरामल इंटरप्राइसेज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,332 रुपए और स्टॉपलॉस 1,240 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Polycab India Share Price Target

Axis Securities ने पॉलीकैब इंडिया के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,870 रुपए और स्टॉपलॉस 7,310 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Anupam Rasayan Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के टाइम फ्रेम में Anupam Rasayan का शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 830 रुपए और स्टॉपलॉस 739 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

8. Elecon Engineering Share Price Target

इस लिस्ट का 8वां शेयर Elecon Engineering है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से इस शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपए और स्टॉपलॉस 609 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

9. Deep Industries Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से Deep Industries के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 661 रुपए और स्टॉपलॉस 579 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

12% से ज्यादा उछला टेक्सटाइल कंपनी का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

नहीं सुना होगा Tata के इस शेयर का नाम! नए साल से पहले मचा सकता है धमाल

फूफा-जीजा के लिए बनवानी है सोने की रिंग, जान लें आज गोल्ड की कीमत

RBI के नए गवर्नर: संजय मल्होत्रा कौन हैं?