ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल इन्वेस्टर्स को निप्पॉन लाइफ के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 772 और 798 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 695 रुपए का है।
CAMS के शेयर को 3-4 हफ्तों के लिए शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6,000 और 6,200 रुपए दिया है। 4,890 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
शेयरखान ने MCX के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। 3-4 हफ्तों के लिहाज से पहला टारगेट 7,500 रुपए और दूसरा टारगेट 8,000 रुपए दिया है। 6,590 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
शेयरखान की अगली पसंद आनंद राठी शेयर है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 3-4 हफ्तों के लिए 4,800 रुपए और दूसरा 5,000 रुपए दिया है। 4,300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से पिरामल इंटरप्राइसेज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,332 रुपए और स्टॉपलॉस 1,240 रुपए दिया है।
Axis Securities ने पॉलीकैब इंडिया के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,870 रुपए और स्टॉपलॉस 7,310 रुपए दिया है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के टाइम फ्रेम में Anupam Rasayan का शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 830 रुपए और स्टॉपलॉस 739 रुपए बताया है।
इस लिस्ट का 8वां शेयर Elecon Engineering है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से इस शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपए और स्टॉपलॉस 609 रुपए दिया है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 15 दिनों के लिहाज से Deep Industries के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 661 रुपए और स्टॉपलॉस 579 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।