Hindi

संजय मल्होत्रा की आईआईटी से आरबीआई गवर्नर तक की अनोखी है कहानी

संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।

Hindi

शक्तिकांत दास की लेंगे जगह, 3 साल का कार्यकाल

वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद संजय मल्होत्रा को तीन साल के लिए आरबीआई चीफ बनाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

26वें गवर्नर के पास है राजस्थान कैडर के आईएएस

संजय मल्होत्रा राजस्थाान कैडर के 1990 के आईएएस अधिकारी हैं। आरबीआई के वह 26वें गवर्नर होंगे। आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट संजय मल्होत्रा ने US से भी डिग्री हासिल की है।

Image credits: Our own
Hindi

यूएस की भी है डिग्री

नवनियुक्त आरबीआई गवर्नर ने यूएस के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Image credits: Our own
Hindi

33 साल के करियर में काफी वेरिएशन

संजय मल्होत्रा को 33 साल के करियर में बिजली, वित्त और टैक्स, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, माइनिंग सहित कई क्षेत्रों में अनुभव है।

Image credits: Our own
Hindi

टैक्स पॉलिसी के हैं एक्सपर्ट

मल्होत्रा ​​ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए टैक्स पॉलिसी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Image credits: Our own

2025 में दबाकर कमाओगे पैसा, इन 10 Stocks में लगा दो पैसा!

महज 7 महीने में तीन गुना हुआ पैसा, ₹300 वाला शेयर पहुंचा 1 हजार पार

15 दिन, 15 शेयर और पैसा ही पैसा! नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस

सोने से पूजना है बेटी का पांव, जान लें आज क्या है Gold का भाव