Hindi

महज 7 महीने में तीन गुना हुआ पैसा, ₹300 वाला शेयर पहुंचा 1 हजार पार

Hindi

One 97 Communications Share

फिनटेक फर्म Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर सोमवार 9 दिसंबर को 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 52 वीक हाई लेवल 1,007 रुपए पर पहुंच गया, हालांकि, बाद में गिरावट आई।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Paytm Share Price

सोमवार दोपहर 1 बजे तक पेटीएम का शेयर उछाल के बाद गिरावट में कारोबार कर रहा है। अभी शेयर 975.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

पेटीएम के शेयर में उछाल क्यों

पेटीएम के शेयर के इस उछाल के पीछे सॉफ्टबैंक को पेपे कॉर्प में हिस्सेदारी बेचने का फैसला है। शुक्रवार, 6 दिसंबर को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

6 महीने में शेयर तीन गुना से ज्यादा बढ़ा

इसी साल मई में पेटीएम के एक शेयर की कीमत 310 रुपए थी, जो इस शेयर का 52 वीक लो भी है। इसके बाद शेयर तीन गुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

पेटीएम के शेयर में लगातार उछाल

पेटीएम के शेयर में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन उछाल आया। आज शेयर 9.5% तक बढ़ गया। जिसका नतीजा रहा कि शेयर 1 हजार रुपए के भी पार चला गया।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

क्या पेटीएम के शेयर में आएगी तेजी

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूकेशंस का शेयर अभी भी 2,150 रुपए के IPO प्राइस से काफी नीचे है। ऐसे में शेयर में तेजी आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05

15 दिन, 15 शेयर और पैसा ही पैसा! नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस

सोने से पूजना है बेटी का पांव, जान लें आज क्या है Gold का भाव

कुबेर का खजाना भी इनके सामने फीका! जानें भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां

धुआंधार पैसा छापने को रहें तैयार, इस हफ्ते मिलने जा रहे कमाई के 9 मौके