Hindi

15 दिन, 15 शेयर और पैसा ही पैसा! नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस

Hindi

1. NMDC Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस IDBI कैपिटल रिसर्च ने 7 से 9 दिनों के लिए NMDC के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 253 रुपए और स्टॉपलॉस 232 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

2. Hindustan Petroleum Share Price Target

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 5 से 7 दिनों के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 412 रुपए और स्टॉपलॉस 383 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

3. Ashoka Buildcon Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज अशोका बिल्डकॉन के शेयर पर बुलिश हैं। 10 दिनोंके लिए इसका टारगेट प्राइस 289 रुपए और स्टॉपलॉस 255 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

4. VOLTAS Share Price Target

वोल्टास के शेयर पर IDBI कैपिटल रिसर्च बुलिश हैं। 7 से 9 दिनों के रेंज में इसे खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,800 रुपए और स्टॉपलॉस 1,654 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5. Dhanlaxmi Bank Share Price Target

निर्मल बंग ने धनलक्ष्मी बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 1 से 2 दिन के लिए इसका टारगेट प्राइस 43 रुपए और स्टॉपलॉस 36.5 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Varun Beverages Share Price Target

IDBI कैपिटल रिसर्च ने 2 से 5 दिनों के लिए वरुण बेवरेजेज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 670 रुपए और स्टॉपलॉस 626 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. NCC Share Price Target

IIFL कैपिटल रिसर्च ने कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC पर दांव लगाने की सलाह दी है। 6 दिनों के टाइम फ्रेम में इस शेयर का टारगेट प्राइस 332 रुपए और स्टॉपलॉल 315 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

8. DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने डीएलएफ के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 912 रुपए और स्टॉपलॉस 840 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

9. Vedanta Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने वेदांता के शेयर को 15 दिनों के टाइम फ्रेम में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपए और स्टॉपलॉस 496 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

10. IRFC Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट की अगली पिक रेलवे स्टॉक IRFC है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 168 रुपए और स्टॉपलॉस 152 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

11. JSW Energy Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने JSW Energy का शेयर खरीदने की सलाह दी है। अगले 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 710 रुपए और स्टॉपलॉस 665 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

12. HAL Share Price Target

ब्रोकिंग फर्म ICICI Securities ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 4,800 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

13. BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 345 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

14. Astra Microwave Share Price Target

ब्रोकिंग फर्मा ICICI सिक्योरिटीज ने डिफेंस स्टॉक एस्ट्रा माइक्रोवेब प्रोडक्ट्स में बाय की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 970 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

15. Triveni Turbine Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Triveni Turbine के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस अगले 15 दिन के लिए 786 रुपए और स्टॉपलॉस 739 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

सोने से पूजना है बेटी का पांव, जान लें आज क्या है Gold का भाव

कुबेर का खजाना भी इनके सामने फीका! जानें भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां

धुआंधार पैसा छापने को रहें तैयार, इस हफ्ते मिलने जा रहे कमाई के 9 मौके

खुलने से पहले दिखा इस IPO का भौकाल, GMP सुन उछल पड़ेंगे निवेशक