Mobikwik का IPO खुलने से पहले ही धूम मचा रहा है। ये आईपीओ 11 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे।
फिनटेक कंपनी मोबिक्विक के आईपीओ का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए के बीच है।
Mobikwik IPO का लॉट साइज 53 शेयरों का है। यानी इसके एक लॉट के लिए 14,787 रुपए की बोली लगानी होगी।
रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 192,231 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
572 करोड़ के साइज वाले इस इश्यू के तहत कंपनी कुल 20,501,792 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।
शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 16 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 17 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।
सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं लिस्टिंग बुधवार 18 दिसंबर को होगी।
फिनटेक कंपनी मोबिक्विक का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। फिलहाल इसका GMP 120 रुपए चल रहा है। यानी ये 43% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
मतलब अभी के हिसाब से ये स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड 279 रुपए से 120 रुपए प्लस यानी 399 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान होता है।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी IPO में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)