Hindi

IPL के हर सीजन कितना कमाते हैं किंग खान, जानें फिल्मों से ज्यादा या कम

Hindi

KKR का हर मैच देखने आते हैं किंग खान

शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हौसला बढ़ाने हर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

IPL से शाहरुख खान की कमाई

बॉलीवुड के बादशाह फिल्मों, विज्ञापनों और अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अलावा आईपीएल से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। वह केकेआर के मालिक हैं और वहां से खूब पैसा आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

IPL में शाहरुख खान की कमाई कहां से

शाहरुख खान IPL के हर सीजन करोड़ों में कमाई करते हैं। आईपीएल की हर टीम करोड़ों रुपए कमाती है। BCCI हर टीम को टीवी टेलिकास्ट और स्पॉन्सरशिप की कमाई का कुछ शेयर देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

KKR से किंग खान को कितना पैसा मिलता है

शाहरुख खान को अपनी टीम केकेआर से ब्रांड एंडोर्समेंट, फ्रेंचाइजी फीस, इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी भी मिलती है, जहां से उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

IPL से शाहरुख खान कितना कमाते हैं

शाहरुख खान आईपीएल से कितना कमाते हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग खान आईपीएल के एक सीजन से 250-270 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या KKR का पूरा पैसा SRK के पास जाता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की आईपीएल से होने वाली कमाई में से 100 करोड़ प्लेयर खरीदनें और मैनेजमेंट पर जाता है। बचे 150 करोड़ में से 55% KKR को और बाकी SRK के पास आता है।

Image credits: instagram
Hindi

IPL के एक सीजन से किंग खान की कमाई

इस हिसाब से शाहरुख खान के पास आईपीएल के एक सीजन करीब 80 करोड़ रुपए आते हैं। केकेआर को किंग खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने मिलकर खरीदा था।

Image credits: Instagram
Hindi

KKR कितनी बार आईपीएल जीती

केकेआर अब तक आईपीएल के दो सीजन अपने नाम कर चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का सीजन 5 और सीजन 7 जीता था।

Image Credits: Instagram