शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं। अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हौसला बढ़ाने हर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहते हैं।
बॉलीवुड के बादशाह फिल्मों, विज्ञापनों और अपनी प्रोडक्शन कंपनी के अलावा आईपीएल से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। वह केकेआर के मालिक हैं और वहां से खूब पैसा आता है।
शाहरुख खान IPL के हर सीजन करोड़ों में कमाई करते हैं। आईपीएल की हर टीम करोड़ों रुपए कमाती है। BCCI हर टीम को टीवी टेलिकास्ट और स्पॉन्सरशिप की कमाई का कुछ शेयर देती है।
शाहरुख खान को अपनी टीम केकेआर से ब्रांड एंडोर्समेंट, फ्रेंचाइजी फीस, इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी भी मिलती है, जहां से उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है।
शाहरुख खान आईपीएल से कितना कमाते हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग खान आईपीएल के एक सीजन से 250-270 करोड़ रुपए कमाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की आईपीएल से होने वाली कमाई में से 100 करोड़ प्लेयर खरीदनें और मैनेजमेंट पर जाता है। बचे 150 करोड़ में से 55% KKR को और बाकी SRK के पास आता है।
इस हिसाब से शाहरुख खान के पास आईपीएल के एक सीजन करीब 80 करोड़ रुपए आते हैं। केकेआर को किंग खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने मिलकर खरीदा था।
केकेआर अब तक आईपीएल के दो सीजन अपने नाम कर चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का सीजन 5 और सीजन 7 जीता था।