भारत के सबसे बड़े दानवीर शिव नाडार हैं। HCL कंपनी के फाउंडर शिव नाडार ने 2022-23 के दौरान 2042 करोड़ रुपए दान किए।
वहीं, शिव नाडार की बेटी और HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नाडार का नाम भारत की सबसे कामयाब बिजनेसवुमन में शामिल है।
40 साल की रोशनी नाडार महज 28 साल की उम्र में ही एचसीएल टेक्नोलॉजी की सीईओ बन गई थीं।
रोशनी ने अमेरिका के इलिनॉयस में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA भी किया है।
2009 में रोशनी नाडार की शादी शिखर मल्होत्रा से हुई। शिखर से उनकी पहली मुलाकात 1999 में उस वक्त हुई थी, जब वे होंडा कंपनी में नौकरी करते थे।
40 साल की रोशनी दो बच्चों की मां हैं। उनके बड़े बेटे अरमान का जन्म 2013 में हुआ, जबकि 2017 में वो छोटे बेटे जहान की मां बनीं।
रोशनी नाडार के पति शिखर भी अब HCL टेक्नोलॉजी में ही काम करते हैं। शिखर मल्होत्रा फिलहाल एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशनी नाडार करीब 84,330 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनका नाम भारत की सबसे अमीर महिलाओं में भी शुमार है।