Hindi

जानें कितनी अमीर है भारत के सबसे बड़े दानवीर की बेटी, किससे की शादी

Hindi

शिव नाडार हैं भारत के सबसे बड़े दानवीर

भारत के सबसे बड़े दानवीर शिव नाडार हैं। HCL कंपनी के फाउंडर शिव नाडार ने 2022-23 के दौरान 2042 करोड़ रुपए दान किए।

Image credits: Social media
Hindi

शिव नाडार की बेटी रोशनी देश की सबसे कामयाब बिजनेसवुमन

वहीं, शिव नाडार की बेटी और HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नाडार का नाम भारत की सबसे कामयाब बिजनेसवुमन में शामिल है।

Image credits: Social media
Hindi

28 की उम्र में HCL टेक्नोलॉजी की सीईओ बनीं रोशनी नाडार

40 साल की रोशनी नाडार महज 28 साल की उम्र में ही एचसीएल टेक्नोलॉजी की सीईओ बन गई थीं।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं रोशनी नाडार

रोशनी ने अमेरिका के इलिनॉयस में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA भी किया है।

Image credits: Social media
Hindi

रोशनी नाडार ने आखिर किससे की शादी

2009 में रोशनी नाडार की शादी शिखर मल्होत्रा से हुई। शिखर से उनकी पहली मुलाकात 1999 में उस वक्त हुई थी, जब वे होंडा कंपनी में नौकरी करते थे।

Image credits: Social media
Hindi

40 साल की रोशनी नाडार दो बच्चों की मां

40 साल की रोशनी दो बच्चों की मां हैं। उनके बड़े बेटे अरमान का जन्म 2013 में हुआ, जबकि 2017 में वो छोटे बेटे जहान की मां बनीं।

Image credits: Social media
Hindi

शादी के बाद रोशनी के पति ने ज्वॉइन की ससुर की कंपनी

रोशनी नाडार के पति शिखर भी अब HCL टेक्नोलॉजी में ही काम करते हैं। शिखर मल्होत्रा फिलहाल एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कितनी दौलत की मालकिन हैं रोशनी नाडार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोशनी नाडार करीब 84,330 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। उनका नाम भारत की सबसे अमीर महिलाओं में भी शुमार है।

Image Credits: Social media