भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज 30 अप्रैल, 2024 को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी टीम मेंबर्स ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
हिटमैन नाम से फेमस रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 214 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास आज भले ही अरबों की संपत्ति है लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब क्रिकेटर के पास स्कूल की फीस भरने के लिए 275 रुपए भी नहीं थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर में सबसे बड़ा रोल उनके कोच दिनेश लाल का रहा। समर कैंप में रोहित को खेलता देख प्रभावित हो गए और उन्हें अपने स्कूल में लाना चाहते थे
रोहित शर्मा तब अपने चाचा के साथ रहते थे। जब दिनेश लाल ने उनके चाचा से बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। रोहित चाचा के पास जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां की फीस सिर्फ 30 रुपए थे।
दिनेश लाल जिस स्कूल में रोहित शर्मा का एडमिशन करवाना चाहते थे, उसकी फीस 275 रुपए थी। इसलिए रोहित के चाचा नहीं चाहते थे कि रोहित इतने महंगे स्कूल में एडमिशन लें।
जब रोहित के चाचा नहीं माने तब दिनेश लाल ने स्कूल की प्रिंसिपल से बात कर रोहित शर्मा को फीस में छूट देने की रिक्वेट की। उन्होंने रोहित का शानदार टैलेंट बताया।
दिनेश लाल ने प्रिंसिपल से कहा कि इस टैलेंट से स्कूल का नाम काफी ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है। इस तरह प्रिंसिपल मान गईं और रोहित को फ्री एजुकेशन मिल गई, साथ ही शानदार क्रिकेट करियर भी।