Hindi

275 रुपए न दे पाने वाला क्रिकेटर आज करोड़ों का मालिक, हिटमैन है नाम

Hindi

रोहित शर्मा का बर्थडे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज 30 अप्रैल, 2024 को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी टीम मेंबर्स ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

Image credits: Facebook
Hindi

रोहित शर्मा के पास कितना पैसा

हिटमैन नाम से फेमस रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 214 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

Image credits: X
Hindi

स्कूल फीस नहीं भर पाते थे रोहित शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास आज भले ही अरबों की संपत्ति है लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब क्रिकेटर के पास स्कूल की फीस भरने के लिए 275 रुपए भी नहीं थे।

Image credits: Getty
Hindi

इस तरह बदला रोहित का करियर

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर में सबसे बड़ा रोल उनके कोच दिनेश लाल का रहा। समर कैंप में रोहित को खेलता देख प्रभावित हो गए और उन्हें अपने स्कूल में लाना चाहते थे

Image credits: Facebook
Hindi

रोहित शर्मा के चाचा नहीं माने

रोहित शर्मा तब अपने चाचा के साथ रहते थे। जब दिनेश लाल ने उनके चाचा से बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। रोहित चाचा के पास जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां की फीस सिर्फ 30 रुपए थे।

Image credits: x
Hindi

तब महंगी थी फीस

दिनेश लाल जिस स्कूल में रोहित शर्मा का एडमिशन करवाना चाहते थे, उसकी फीस 275 रुपए थी। इसलिए रोहित के चाचा नहीं चाहते थे कि रोहित इतने महंगे स्कूल में एडमिशन लें।

Image credits: Instagram
Hindi

फीस माफ करने की रिक्वेस्ट

जब रोहित के चाचा नहीं माने तब दिनेश लाल ने स्कूल की प्रिंसिपल से बात कर रोहित शर्मा को फीस में छूट देने की रिक्वेट की। उन्होंने रोहित का शानदार टैलेंट बताया।

Image credits: x
Hindi

स्कूल में रोहित शर्मा का फ्री में एडमिशन

दिनेश लाल ने प्रिंसिपल से कहा कि इस टैलेंट से स्कूल का नाम काफी ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है। इस तरह प्रिंसिपल मान गईं और रोहित को फ्री एजुकेशन मिल गई, साथ ही शानदार क्रिकेट करियर भी।

Image credits: Getty

जाते-जाते अप्रैल ने दी खुशखबरी, आज इतना सस्ता हुआ सोना, चेक करें रेट

16 साल में 9 गुना किया पैसा, नोट छापने की मशीन बना ये म्यूचुअल फंड

ज्वेलरी चोरी होने का लगा रहता है डर? 1 उपाय रखेगा टेंशन फ्री

10 हजार से कम सैलरी पर भी पाएं होम लोन, जानें कितनी आएगी EMI