Business News

16 साल में 9 गुना किया पैसा, नोट छापने की मशीन बना ये म्यूचुअल फंड

Image credits: Getty

कम रिस्क के साथ मैक्सिमम रिटर्न चाहता है इन्वेस्टर

हर कोई अपना पैसा उन जगहों पर निवेश करना चाहता है, जहां से उसे मैक्सिमम रिटर्न मिले। हालांकि, कुछ जगहों पर पैसा लगाने में थोड़ा जोखिम भी है।

Image credits: freepik

म्यूचुअल फंड देते हैं लंबे समय में शानदार रिटर्न्स

हालांकि, अगर आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक पैसा लगाते हैं तो आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है। क्योंकि इसमें कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है।

Image credits: freepik

ICICI Prudential ब्लूचिप फंड ने 16 साल में 9 गुना किया पैसा

ऐसा ही एक फंड है, ICICI Prudential का ब्लू चिप फंड, जिसने महज 16 साल में निवेशकों का पैसा 9 गुना तक बढ़ा दिया है।

Image credits: freepik

2008 में लगाए गए 1 लाख रुपए अब हो चुके 9.6 लाख

ICICI Prudential Bluechip फंड की शुरुआत मई, 2008 में हुई थी। किसी निवेशक ने उस समय इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंग, तो उसका पैसा इस साल के मार्च तक 9.6 लाख रुपये हो चुका है।

Image credits: freepik

लार्ज कैप शेयरों में निवेश करता है ICICI Prudential Bluechip फंड

ICICI Prudential Bluechip फंड लार्ज कैप शेयरों में निवेश करता है। ऐसे में ये फंड निवेशकों का ज्यादातर पैसा मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-100 कंपनियों में लगाता है।

Image credits: freepik

कई बड़ी दिक्कतों के बाद भी दिया बेहतरीन रिटर्न

ICICI Prudential Bluechip फंड ने 2008 में ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के अलावा 2013 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और 2020 में कोविड जैसी महामारी के बावजूद बेहतरीन रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik

ICICI Prudential Bluechip फंड के SIP का भी शानदार रिटर्न

ICICI Prudential Bluechip फंड का SIP रिटर्न भी शानदार रहा है। अगर किसी ने इसमें 10,000 रुपये महीने की SIP की होगी तो 16 साल में करीब 19 लाख रुपये जमा हुए।

Image credits: freepik

ICICI Prudential Bluechip फंड की NAV फिलहाल 96.98 रुपए

वहीं, आज की डेट में 19 लाख रुपए की वैल्यूएशन 78.32 लाख रुपये हो चुकी है। फिलहाल इसकी NAV 96.98 रुपए चल रही है।

Image credits: freepik