बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी से इस सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। इस तेजी से NSE का बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक 1100 अंकों के उछाल के साथ तेजी से बढ़ा है।
सोमवार को शेयर बाजार में सरकारी बैंकों का इंडेक्स निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स नए हाई पर कारोबार करता रहा। इसका असर सेंलेक्स पर भी देखनो को मिला, जिसमें तेजी देखी गई।
निफ्टी बैंक के 12 बैंकिंग स्टॉक्स में से 10 तेजी से कारोबार करते नजर आए। जिसका नेतृत्व ICICI बैंक कर रही है। निफ्टी बैंक करीब 1,240 अंक उछलकर 49,450 के पार पहुंच गया।
निफ्टी बैंक में तेजी का क्रेडिट प्राइवेट बैंकों शेयरों को जाता है। शानदार तिमाही नतीजों से ICICI बैंक का शेयर 4.72 परसेंट उछाल के साथ ऐतिहासिक हाई 1,160 रुपए पर कारोबार करता रहा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 3.74 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.79 फीसदी और एक्सिस बैंक 2.71 फीसदी के तेजी के साथ कारोबार करता रहा।
सरकारी बैंकों के शेयरों ने भी दिनभर निवेशकों की चांदी की। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 210 अंकों की तेजी के साथ 7589.80 अंकों के लाइफटाइम हाई पर पहुंचा।
सरकारी बैंकों के स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इंडियन बैंक 4.64%, पंजाब एंड सिंध बैंक 4.03%, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.47%, सेंट्रल बैंक में 3.33% की तेजी रही।
पिछले हफ्ते वीकेंड में कई प्राइवेट बैंकों के तिमाही के नतीजे जारी किए। जिसमें ICICI बैंक, यस बैंक जैसे बैंक हैं। शानदार तिमाही नतीजों के चलते शेयर हरे निशान पर पहुंच गए।
RBI ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों को यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस आवेदन के नियम बदल दिए हैं। अब एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आवेदन कर सकते हैं, जिससे बाजार में रौनक रही