Business News

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 8 बैंक, पाएं ताबड़तोड़ रिटर्न

Image credits: Getty

1. Unity स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक रेगुलर कस्‍टमर को 4.5% से 9% तक ब्याज दे रहा है। सीन‍ियर स‍िटीजन्‍स को 9.5% का सालाना ब्‍याज मिल रहा है। आम निवेशकों के ल‍िए यह ब्‍याज 9% का है।

Image credits: Getty

2. Suryoday स्‍मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 4% से 9.1% तक ब्याज मिल रहा है। बैंक में रेगुलर कस्‍टमर को 5 साल की जमा पर 9.10% तक की ब्याज मिल सकती है।

Image credits: Getty

3. Ujjivan स्‍मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 8.5% की ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image credits: Getty

4. Jana स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 365 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.5% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image credits: Getty

5. Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.5% की ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image credits: Getty

6. Utkarsh स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 8.5% की ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image credits: freepik

7. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल से कम के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.25% की ब्याज दे रहा है।

Image credits: freepik

8. AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image credits: freepik