Hindi

इस हफ्ते मोटी कमाई कराएंगे इन 5 कंपनियों के शेयर, शर्त सिर्फ एक

Hindi

इस हफ्ते शेयर बाजार में कमाई के कई मौके

शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों को मोटी कमाई के कई मौके मिलेंगे। एक तरफ जहां 4 नए आईपीओ आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पोर्टफोलियो में हैं ये शेयर तो आपकी चांदी

BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, अगर आपके पोर्टफोलियो में कुछ चुनिंदा शेयर हैं, तो इस हफ्ते आपको मोटी कमाई होने वाली है।

Image credits: freepik
Hindi

एलंटास बेक इंडिया दे रहा 5 रुपए का डिविडेंड

इस सप्ताह 30 अप्रैल को एलंटास बेक इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है। इसके शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड मिलने जा रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें 360 One Wam Ltd के शेयर में कितना डिविडेंड

2 मई को 360 ONE WAM Ltd का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है। इसके शेयरधारकों को 34.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

3 मई को एक्स डिविडेंड हो रहा ABB India Ltd

3 मई को  का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा। इसके निवेशकों को हर शेयर पर 23.8 रुपये का लाभांश दिया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Sanofi India का शेयर दे रहा 117 रुपये का डिविडेंड

3 मई को Sanofi India का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है। इसके शेयरहोल्डर्स को 117 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्रिसिल का शेयर दे रहा 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड

3 मई को क्रिसिल लिमिटेड भी एक्स-डिविडेंड हो रहा है। इसके शेयरहोल्डर्स को 7 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश मिलेगा।

Image credits: freepik

कंपनी हो तो ऐसी, मौज-मस्ती के लिए 55 कर्मचारियों को भेज दिया विदेश

चाहते हैं मोटा मुनाफा तो तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुल रहे 4 बड़े IPO

पिछले हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, इस सप्ताह कैसी रहेगी Gold की चाल

भारत के 10 सबसे महंगे शेयर, खरीद लिए 100 Stock तो बन जाएंगे करोड़पति