Hindi

चाहते हैं मोटा मुनाफा तो तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुल रहे 4 बड़े IPO

Hindi

इस हफ्ते मार्केट में दस्तक देने जा रहे 4 IPO

आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो आईपीओ सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 4 आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इनमें पैसा लगाकर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा

इन IPO में निवेश करके आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि, किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल जरूर देख लें। साथ ही किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1- साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय (Sai Swami Metals and Alloys IPO)

साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय का आईपीओ 30 अप्रैल को खुल रहा है। इसमें 3 मई तक पैसा लगा सकते हैं। IPO प्राइस 60 रुपए है। एक लॉट में 2000 शेयर लेने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

2- एमके प्रोडक्ट्स (Amkay Products IPO)

एमके प्रोडक्ट्स का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये के बीच है। इसके एक लॉट में कम से कम 2 हजार शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

3- स्टोरेज टेक्नोलॉजी आईपीओ (Storage Technologies and Automation IPO)

स्टोरेज टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 73-78 रुपए के बीच है। इसके एक लॉट में 1600 शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

4- स्लोन इन्फोसिस्टम्स आईपीओ (Slone Infosystems Limited IPO)

स्लोन इन्फोसिस्टम्स का आईपीओ 3 से 7 मई के बीच खुलेगा। इसका प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है। लिस्टिंग 10 मई को होगी।

Image credits: freepik

पिछले हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, इस सप्ताह कैसी रहेगी Gold की चाल

भारत के 10 सबसे महंगे शेयर, खरीद लिए 100 Stock तो बन जाएंगे करोड़पति

भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां कौन, जानें किसकी कितनी कीमत?

भूलकर भी न करें 8 गलतियां, वरना गलत हाथ लग जाएगा आधार कार्ड