चाहते हैं मोटा मुनाफा तो तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुल रहे 4 बड़े IPO
Business News Apr 28 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
इस हफ्ते मार्केट में दस्तक देने जा रहे 4 IPO
आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो आईपीओ सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 4 आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं।
Image credits: freepik
Hindi
इनमें पैसा लगाकर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा
इन IPO में निवेश करके आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि, किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल जरूर देख लें। साथ ही किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
1- साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय (Sai Swami Metals and Alloys IPO)
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय का आईपीओ 30 अप्रैल को खुल रहा है। इसमें 3 मई तक पैसा लगा सकते हैं। IPO प्राइस 60 रुपए है। एक लॉट में 2000 शेयर लेने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।
Image credits: freepik
Hindi
2- एमके प्रोडक्ट्स (Amkay Products IPO)
एमके प्रोडक्ट्स का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये के बीच है। इसके एक लॉट में कम से कम 2 हजार शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।
Image credits: freepik
Hindi
3- स्टोरेज टेक्नोलॉजी आईपीओ (Storage Technologies and Automation IPO)
स्टोरेज टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 73-78 रुपए के बीच है। इसके एक लॉट में 1600 शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।