आप भी सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो आईपीओ सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 4 आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं।
इन IPO में निवेश करके आप भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि, किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल जरूर देख लें। साथ ही किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं।
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉय का आईपीओ 30 अप्रैल को खुल रहा है। इसमें 3 मई तक पैसा लगा सकते हैं। IPO प्राइस 60 रुपए है। एक लॉट में 2000 शेयर लेने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।
एमके प्रोडक्ट्स का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई के बीच ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये के बीच है। इसके एक लॉट में कम से कम 2 हजार शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।
स्टोरेज टेक्नोलॉजी एंड ऑटोमेशन का आईपीओ भी 30 अप्रैल से 3 मई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 73-78 रुपए के बीच है। इसके एक लॉट में 1600 शेयर खरीदने होंगे। लिस्टिंग 8 मई को होगी।
स्लोन इन्फोसिस्टम्स का आईपीओ 3 से 7 मई के बीच खुलेगा। इसका प्राइस 79 रुपये प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है। लिस्टिंग 10 मई को होगी।