Hindi

भूलकर भी न करें 8 गलतियां, वरना गलत हाथ लग जाएगा आधार कार्ड

Hindi

1. पर्सनल डिटेल्स न दें

स्कैमर्स सरकारी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या UIDAI फर्जी अधिकारी बनकर फोन या SMS कर आधार कार्ड में गलतिया होने की बात कहते हैं और कार्ड नंबर, OTP मांगते हैं, ऐसा करने से बचें।

Image credits: freepik
Hindi

2. लालच में न आएं

फिशिंग कॉल की तरह ही साइबर ठग नकली ईमेल भेजकल UIDAI से मिलती-जुलती वेबसाइट्स पर ऐसे लिंक देते हैं जो नकली वेबसाइट्स पर ले जाते हैं, जहां आधार नंबर डालने के बाद स्कैम हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें

साइबर ठग लोगों को आधार से जुड़े सर्विसेज को लिंक करने की झूठी बात कर धोखाधड़ी करते हैं, इसलिए हमेशा आधार कार्ड लिंक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

4. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक करें

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक से आधार कार्ड की डिटेल्स लॉक कर सकते हैं। जिससे डेटा सेफ रहता है। ऐसे में आधार कार्ड की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक न करना सबसे बड़ी गलती मानी जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. डिजिटल कॉपी डिलीट करें

बहुत से लोग आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी या फोटो खींचकर फोन की गैलरी में सेव कर लेते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, फोन चोरी या गुम होने पर इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

6. फोन में mAadhar ऐप रखें

फोन में mAadhar ऐप न रखना भी बड़ी गलती है, क्योंकि ऐप के जरिए आप कभी भी अपना आधार कार्ड आसानी से एक्सेस कर सकते हैं, एमआधार ऐप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।

Image credits: Social media
Hindi

7. मोबाइल नंबर अपडेट करें

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखें, क्योंकि अगर कोई आधार का इस्तेमाल करेगा तो OTP आपके पास आएगा। इसके बिना कोई आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

8. आधार चेक करते रहें

आधार कार्ड की डिटेल्स का इस्तेमाल कहां और कैसे हो रहा है, UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर इसे चेक करते रहें।

Image credits: Social media

रेलवे के 5 स्टॉक कमाई कराएंगे दमदार, एक्सपर्ट्स बोले- दांव लगाओ

इन 10 सर्विसेज के लिए 1 मई से ज्यादा फीस वसूलेगा ICICI बैंक

लंदन नहीं मुंबई में होगी अनंत-राधिका की शादी, क्रूज पर 2nd प्री-वेडिंग

Weekend पर फिर महंगा हुआ सोना, जानें आज 22-24K गोल्ड का भाव