इन 10 सर्विसेज के लिए 1 मई से ज्यादा फीस वसूलेगा ICICI बैंक
Business News Apr 27 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Social media
Hindi
1.
ICICI बैंक नियमित स्थानों पर रहने वाले कस्टमर्स से सालाना 200 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों से 99 रुपए फीस लेगा।
Image credits: freepik
Hindi
2.
एक साल में शुरुआती 25 चेक पेज के लिए अब कोई फीस नहीं लगेगा लेकिन उसके बाद प्रति पेज का चार्ज 4 रुपए होगा।
Image credits: Getty
Hindi
3.
किसी विशेष चेक को लेने के लिए 100 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, कस्टमर सर्विस आईवीआर और इंटरनेट बैंकिंग फ्री होगी।
Image credits: Freepik
Hindi
4.
बैंक डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 100 रुपए और अपडेशन के लिए 25 रुपए प्रति पेज कस्टमर्स से लेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
5.
वित्तीय कारणों से लिए उदाहरण 500 रुपए एक ही गवर्नमेंट ऑर्डर के लिए अधिकतम वसूली हर महीने तीन बार की जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
6.
कार्ड खो जाने या उसे कोई नुकसान होने पर कार्ड बदलने पर 200 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
7.
वीजा नियमों के अनुसार, अब कस्टमर्स से बुकिंग पर 1.8 प्रतिशत फीस बैंक लेगा।
Image credits: Getty
Hindi
8.
सेविंग अकाउंट के लिए फोटो और साइन वैरिफिकेशन के लिए आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर्स से हर आवदेन का 100 रुपए चार्ज करेगा।
Image credits: Getty
Hindi
9.
बैंक छुट्टियों के दिन और शाम 6 बजे के बीच कैश एक्सेप्टर और रिसाइक्लर मशीनों में जमा किए गए कैश पर प्रति पेमेंट 50 रुपए फीस लगेगा।
Image credits: Getty
Hindi
10.
1,000 रुपए तक 2.50 रुपए प्रति लेनदेन, इससे ज्यादा और 25,000 रुपए तक हर पेमेंट का 5 रुपए, 25,000 रुपए से ज्यादा और 5 लाख रुपए तक 15 रुपए हर पेमेंट का बैंक वसूलेगा।