Hindi

इन 10 सर्विसेज के लिए 1 मई से ज्यादा फीस वसूलेगा ICICI बैंक

Hindi

1.

ICICI बैंक नियमित स्थानों पर रहने वाले कस्टमर्स से सालाना 200 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों से 99 रुपए फीस लेगा।

Image credits: freepik
Hindi

2.

एक साल में शुरुआती 25 चेक पेज के लिए अब कोई फीस नहीं लगेगा लेकिन उसके बाद प्रति पेज का चार्ज 4 रुपए होगा।

Image credits: Getty
Hindi

3.

किसी विशेष चेक को लेने के लिए 100 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, कस्टमर सर्विस आईवीआर और इंटरनेट बैंकिंग फ्री होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

4.

बैंक डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 100 रुपए और अपडेशन के लिए 25 रुपए प्रति पेज कस्टमर्स से लेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

5.

वित्तीय कारणों से लिए उदाहरण 500 रुपए एक ही गवर्नमेंट ऑर्डर के लिए अधिकतम वसूली हर महीने तीन बार की जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

6.

कार्ड खो जाने या उसे कोई नुकसान होने पर कार्ड बदलने पर 200 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

7.

वीजा नियमों के अनुसार, अब कस्टमर्स से बुकिंग पर 1.8 प्रतिशत फीस बैंक लेगा।

Image credits: Getty
Hindi

8.

सेविंग अकाउंट के लिए फोटो और साइन वैरिफिकेशन के लिए आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर्स से हर आवदेन का 100 रुपए चार्ज करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

9.

बैंक छुट्टियों के दिन और शाम 6 बजे के बीच कैश एक्सेप्टर और रिसाइक्लर मशीनों में जमा किए गए कैश पर प्रति पेमेंट 50 रुपए फीस लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

10.

1,000 रुपए तक 2.50 रुपए प्रति लेनदेन, इससे ज्यादा और 25,000 रुपए तक हर पेमेंट का 5 रुपए, 25,000 रुपए से ज्यादा और 5 लाख रुपए तक 15 रुपए हर पेमेंट का बैंक वसूलेगा।

Image Credits: Getty