Business News

रेलवे के 5 स्टॉक कमाई कराएंगे दमदार, एक्सपर्ट्स बोले- दांव लगाओ

Image credits: Freepik

1. IRFC Share

ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) खरीदने की सलाह दी है। 131 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ शेयर का टारगेट (IRFC Share Price Target) 180 रु. दिया है।

Image credits: freepik

IRFC शेयर का दाम

शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन आईआरएफसी का स्टॉक NSE पर बढ़ोतरी के साथ 157.80 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik

2. RVNL Share

ब्रोकरेज हाउस ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 255 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 315 रुपए का टारगेट (RVNL Share Price Target) दिया है।

Image credits: freepik

RVNL शेयर की कीमत

26 अप्रैल शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में आरवीएनएल का स्टॉक बढ़त के साथ 289.60 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik

3. IRCON Share

प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे PSU स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल को भी BUY की रेटिंग दी है। 210 के स्टॉप लॉस के साथ टारगेट (IRCON Share Price Target) 260 रुपए का दिया है।

Image credits: Getty

IRCON शेयर का दाम

शुक्रवार को 6 रुपए से ज्यादा बढ़त के साथ पीएसयू स्टॉक इरकॉन के शेयर 250.20 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: freepik

4. RITES Share

रेलवे का चौथा स्टॉक RITES को भी प्रभुदास लीलाधर ने खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने 617 रुपए स्टॉप लॉस के साथ 755 रुपए का टारगेट प्राइस (RITES Share Price Target) दिया है।

Image credits: our own

RITES शेयर की कीमत

शुक्रवार आखिरी कारोबारी सत्र पर RITES पीएयसू स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली। 7.80 रुपए की बढ़त के साथ शेयर 694.05 रुपए पर बंद हुए थे।

Image credits: Getty

5. RAILTEL Share

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RAILTEL) को भी 348 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 450 रुपए के टारगेट (RAILTEL Share Price Target) पर खरीदने की सलाह दी है।

Image credits: freepik

RAILTEL शेयर के दाम

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर भी शुक्रवार को 7.20 रुपए की बढ़त के साथ 402.95 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik