देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स और साउथ इंडियन बैंक में डील हुई है। इससे टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को अब फाइनेंस में दिक्कत नहीं आएगी।
टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ यह डील की है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।
टाटा मोटर्स की इस डील में साउथ इंडियन बैंक उसके कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स ऑफर करेगा। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने बताया कि इससे कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को आसानी से लोन मिल जाएगा और फाइनेंस की दिक्कत नहीं आएगी।
राजेश कौल ने बताया कि 'हमारी डील का मकसद फ्लीट ऑनर्स और डीलरशिप को उनके टारगेट पूरा करने को आसान बनाना है।'
टाटा सब 1-टन से लेकर 55-टन के कार्गो व्हीकल्स और 10 सीटर से 51 सीटर के मास मोबिलिटी सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है। उसके पास स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप, ट्रक-बस शामिल हैं।
साउथ इंडियन बैंक के CEO पीआर सेसाद्री ने डील पर खुशी जताते हुए कहा कि 'टाटा मोटर्स के साथ हमारी डील कमर्शियल व्हीकल ड्राइवरों और कंज्यूमर को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स देना है।'