नई गाड़ी खरीदने में अब नहीं आएगी फाइनेंस की दिक्कत,आसानी से मिलेगा लोन
Business News Apr 29 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
टाटा मोटर्स की नई डील
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स और साउथ इंडियन बैंक में डील हुई है। इससे टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को अब फाइनेंस में दिक्कत नहीं आएगी।
Image credits: Social media
Hindi
क्या है डील
टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल के ग्राहकों के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ यह डील की है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।
Image credits: Facebook
Hindi
बैंक कितनी मदद करेगा
टाटा मोटर्स की इस डील में साउथ इंडियन बैंक उसके कमर्शियल व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स ऑफर करेगा। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
Image credits: X Twitter
Hindi
ग्राहकों को क्या होगा फायदा
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राजेश कौल ने बताया कि इससे कमर्शियल व्हीकल खरीदने वालों को आसानी से लोन मिल जाएगा और फाइनेंस की दिक्कत नहीं आएगी।
Image credits: X Twitter
Hindi
डील से कंपनी को क्या फायदा
राजेश कौल ने बताया कि 'हमारी डील का मकसद फ्लीट ऑनर्स और डीलरशिप को उनके टारगेट पूरा करने को आसान बनाना है।'
Image credits: Wikipedia
Hindi
टाटा मोटर्स का पोर्टफोलियो
टाटा सब 1-टन से लेकर 55-टन के कार्गो व्हीकल्स और 10 सीटर से 51 सीटर के मास मोबिलिटी सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है। उसके पास स्मॉल कमर्शियल व्हीकल और पिकअप, ट्रक-बस शामिल हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
साउथ इंडियन बैंक का रिएक्शन
साउथ इंडियन बैंक के CEO पीआर सेसाद्री ने डील पर खुशी जताते हुए कहा कि 'टाटा मोटर्स के साथ हमारी डील कमर्शियल व्हीकल ड्राइवरों और कंज्यूमर को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स देना है।'