Hindi

10 हजार से कम सैलरी पर भी पाएं होम लोन, जानें कितनी आएगी EMI

Hindi

कौन सा बैंक दे रहा सस्ता होम लोन

यस बैंक (Yes Bank) 9,000 रुपए की शुरुआती मंथली इनकम वालों को भी होम लोन ऑफर कर रहा है। इसका मतलब अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप होम लोन पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

यस बैंक होम लोन स्पेशल ऑफर

इस स्पेशल होम लोन का नाम YES KHUSHI Affordable Housing Loan है। बैंक की वेबसाइट पप उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सैलरीड, बिजनेस करने वाले इस लोन को ले सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

होम लोन का टेन्योर और ब्याज

यह बैंक के इस स्पेशल लोन ऑफर को 35 साल तक के लिए ले सकते हैं। जिसकी ब्याज दर 10.5% से लेकर 12.5% ततक है। ब्याज क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है।

Image credits: Social media
Hindi

यस बैंक स्पेशल होम लोन की खूबी

'यस खुशी' अफोर्डेबल हाउसिंग लोन की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे लेने के लिए मिनिमम पेपर वर्क पूरा करना पड़ता है। 35 साल के लॉन्ग पीरियड के लिए इस लोन को ले सकते हैं।

Image credits: Fortune India
Hindi

यस बैंक स्पेशल होम लोन में कितनी रकम

इस लोन की शुरुआत 1 लाख रुपए से होती है। इसे अंडर कंस्ट्रक्शन, रेडी टू मूव या रीसेल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी बैंक की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लोन कर सकेंगे ट्रांसफर

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानाकरी के अनुसार, तैयार प्रॉपर्टी की खरीदने, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, घर निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण के लिए ले सकते हैं। इसमें लोन ट्रांसफर की सुविधा भी है।

Image credits: Freepik
Hindi

यस बैंक स्पेशल लोन की शर्तें

'यस खुशी' अफोर्डेबल हाउसिंग लोन लेने के लिए अगर नौकरी कर रहे हैं तो उम्र 35 साल और बिजनेस करने वालों की उम्र 30 साल होनी चाहिए। मैच्योरिटी पर उम्र 60-70 साल होनी चाहिए।

Image credits: Freepik

नई गाड़ी खरीदने में अब नहीं आएगी फाइनेंस की दिक्कत,आसानी से मिलेगा लोन

शेयर बाजार में अचानक क्यों आई इतनी तेजी, जानें सबसे बड़ा कारण

बल्लियों उछला शेयर बाजार, इन 10 स्टॉक्स ने चंद घंटों में किया मालामाल

नई-नई हुई है शादी या रहते हैं लिव-इन में, काम आएंगे 6 डॉक्यूमेंट्स