यस बैंक (Yes Bank) 9,000 रुपए की शुरुआती मंथली इनकम वालों को भी होम लोन ऑफर कर रहा है। इसका मतलब अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप होम लोन पा सकते हैं।
इस स्पेशल होम लोन का नाम YES KHUSHI Affordable Housing Loan है। बैंक की वेबसाइट पप उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सैलरीड, बिजनेस करने वाले इस लोन को ले सकते हैं।
यह बैंक के इस स्पेशल लोन ऑफर को 35 साल तक के लिए ले सकते हैं। जिसकी ब्याज दर 10.5% से लेकर 12.5% ततक है। ब्याज क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है।
'यस खुशी' अफोर्डेबल हाउसिंग लोन की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे लेने के लिए मिनिमम पेपर वर्क पूरा करना पड़ता है। 35 साल के लॉन्ग पीरियड के लिए इस लोन को ले सकते हैं।
इस लोन की शुरुआत 1 लाख रुपए से होती है। इसे अंडर कंस्ट्रक्शन, रेडी टू मूव या रीसेल प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी बैंक की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानाकरी के अनुसार, तैयार प्रॉपर्टी की खरीदने, अंडर कंस्ट्रक्शन, रीसेल, घर निर्माण, मरम्मत, नवीनीकरण के लिए ले सकते हैं। इसमें लोन ट्रांसफर की सुविधा भी है।
'यस खुशी' अफोर्डेबल हाउसिंग लोन लेने के लिए अगर नौकरी कर रहे हैं तो उम्र 35 साल और बिजनेस करने वालों की उम्र 30 साल होनी चाहिए। मैच्योरिटी पर उम्र 60-70 साल होनी चाहिए।