Hindi

इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी

Hindi

इरेडा शेयर में तेजी

नए साल के पहले दिन ही नवरत्न कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयरों में तूफानी तेजी है। इरेडा के शेयर एक समय 5% से अधिक उछलकर 227.70 रुपए पर पहुंच गए। दोपहर दो बजे शेयर 225 रु पर है।

Image credits: Getty
Hindi

32 रुपए से 225 पार पहुंचा शेयर

दिसंबर 2024 में बिजनेस अपडेट के बाद इरेडा के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 13 महीने यानी करीब एक साल में शेयर 32 रुपए से बढ़कर 225 रुपए पार पहुंच गया है।

Image credits: Getty
Hindi

इरेडा शेयर का 52 वीक हाई लेवल

इरेडा के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल शेयर 310 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 100.40 रुपए है। यह शेयर निवेशकों की रडार पर बना रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इरेडा का IPO कब आया था

इरेडा का आईपीओ 21 नवंबर, 2023 को आया था और 23 नवंबर तक खुला रहा। तब शेयर का दाम सिर्फ 32 रुपए था। आज शेयर 225 रुपए के भी पार पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

IREDA Share का एक साल का रिटर्न

1 जनवरी 2025 को 227.70 रुपए के हिसाब से इरेडा का शेयर एक साल में 115% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 1 जनवरी 2024 को शेयर 104.65 रुपए पर था।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

इरेडा शेयर में उछाल क्यों

इरेडा ने दिसंबर 2024 तिमाही में स्वीकृत लोन सालाना आधार पर 129% बढ़कर 31,087 करोड़ रहा है। पिछले साल इसी दौरान यह 13,558 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

Tata Group के इस शेयर से हो जाओ दूर, वरना नए साल में लग सकता है फटका!

2025: नए साल के पहले ही दिन पैसा डुबोने वाले 10 शेयर, एक तो 6% टूटा

1st January : सोना खरीदकर करें नए साल का आगाज, जानें ताजा रेट

25 शेयर से करें 2025 की शुरुआत, कमाई होगी छप्पड़फाड़!