नए साल में टाटा ग्रुप का एक शेयर बड़ा झटका दे सकता है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को तुरंत सेल करने की सलाह दी है। क्योंकि इसमें बड़ा डाउनफाल आ सकता है।
Image credits: X Twitter
Hindi
टाटा ग्रुप के इस शेयर को बेचने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने टाटा केमिकल पर अपनी टारगेट प्राइस घटा दिया है। 1 जनवरी 2025 की सुबह 11.30 बजे तक शेयर गिरावट के साथ 1,040.80 पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: X Twitter
Hindi
Tata Chemicals Ltd Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टाटा केमिकल पर टारगेट घटाकर 820 रुपए कर दिया है। मतलब मौजूदा भाव से यह शेयर करीब 22 परसेंट तक गिर सकता है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
टाटा केमिकल्स लिमिटेड शेयर को बेचने की सलाह क्यों
एचएसबीसी ने बताया भारत में सोडा ऐश के लिए मिनिमम इंपोर्ट प्राइस (MIP) चेलैंजिंग मार्केट में एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है। इसमें अनिश्चितता की वजह से ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है।
Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi
क्या है ब्रोकरेज का मानना
ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरसप्लाई के जोखिम के बीच केमिकल इंडस्ट्री में डिमांड को लेकर सुस्ती बनी है। इसका असर टाटा केमिकल्स पर देखने को मिल सकता है।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
टाटा केमिकल्स शेयर का प्रदर्शन
टाटा केमिकल्स के शेयर में पिछले एक साल से गिरावट जारी है। एक साल में शेयर 6.75 परसेंट फिसल चुका है। हालांकि, पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 250 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।