Hindi

Unimech IPO:होल्ड करें या बेचें! 1 झटके में किया मालामाल..अब क्या करें

Hindi

यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों की शानदार लिस्टिंग

साल के आखिरी दिन यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। BSE पर शेयर 1491, जबकि NSE पर 1485 रुपए तक पहुंचा।

Image credits: freepik
Hindi

706 रुपये यानी 89.9% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 785 रुपये के मुकाबले 706 रुपये प्लस यानी 89.9 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

75% रिटर्न के साथ 1373 पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

फिलहाल स्टॉक 75% रिटर्न के साथ 1373 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि इसके आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला था।

Image credits: freepik
Hindi

शेयरों में तेजी की बदौलत उछला मार्केट कैप

यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों में तेजी की बदौलत फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 6957 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 5 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

होल्ड करें या बेचकर निकलें?

यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर ने लिस्टिंग पर अच्छा प्रॉफिट दिया है। लिस्टिंग गेन के बाद स्टॉक में मुनाफावसूली आएगी। ऐसे में इन्वेस्टर कुछ शेयर बेच मुनाफा निकाल बाकी होल्ड कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या करती है Unimech Aerospace

Unimech Aerospace एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देती है।

Image credits: freepik
Hindi

किस काम आएगी IPO से जुटाई गई रकम

कंपनी का कहना है कि आईपीओ से इकट्ठा की गई पूंजी का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरण खरीदने के अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

हर साल बढ़ रहा कंपनी का मुनाफा

कंपनी के वित्तीय नतीजे लगातार बेहतर हुए हैं। वित्त वर्ष 2022 में 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो 2023 में बढ़कर 22.81 करोड़, जबकि 2024 में 58.13 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: freepik

Ambani को टक्कर दे रहे Adani, दोनों की दौलत में बस इतना फासला

बुलेट से भी तेज भाग रहे Railway Stocks,एक का नाम तो सुना भी नहीं होगा!

न उधार लिया, ना लोन...फिर भी आप पर इतना कर्ज, हर हाल में चुकाना होगा!

साल के आखिरी दिन 12% उछला ये शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं 10 Stock