साल के आखिरी दिन यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। BSE पर शेयर 1491, जबकि NSE पर 1485 रुपए तक पहुंचा।
यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 785 रुपये के मुकाबले 706 रुपये प्लस यानी 89.9 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
फिलहाल स्टॉक 75% रिटर्न के साथ 1373 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि इसके आईपीओ को निवेशकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला था।
यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयरों में तेजी की बदौलत फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 6957 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, शेयर की फेसवैल्यू 5 रुपए है।
यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर ने लिस्टिंग पर अच्छा प्रॉफिट दिया है। लिस्टिंग गेन के बाद स्टॉक में मुनाफावसूली आएगी। ऐसे में इन्वेस्टर कुछ शेयर बेच मुनाफा निकाल बाकी होल्ड कर सकते हैं।
Unimech Aerospace एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देती है।
कंपनी का कहना है कि आईपीओ से इकट्ठा की गई पूंजी का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरण खरीदने के अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
कंपनी के वित्तीय नतीजे लगातार बेहतर हुए हैं। वित्त वर्ष 2022 में 3.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो 2023 में बढ़कर 22.81 करोड़, जबकि 2024 में 58.13 करोड़ रुपये पहुंच गया।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।