Hindi

Ambani को टक्कर दे रहे Adani, दोनों की दौलत में बस इतना फासला

Hindi

अडानी की दौलत में इजाफा, अंबानी की घटी

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की बदौलत पिछले कुछ दिनों में उनकी नेटवर्थ में इजाफा हुआ है। हालांकि, मुकेश अंबानी की दौलत में कमी आई है।

Image credits: freepik
Hindi

80.1 अरब डॉलर पहुंची गौतम अडानी की नेटवर्थ

गौतम अडानी की नेटवर्थ में 3.48 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही उनकी दौलत 80.1 अरब डॉलर पहुंच गई है।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के 18वें सबसे अमीर हैं गौतम अडानी

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी दुनिया के 18वें और भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। वो मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान ही पीछे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 90.6 अरब डॉलर

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 647 मिलियन डॉलर की कमी आई है। इसके साथ ही उनकी दौलत अब 90.6 अरब डॉलर रह गई है। वो दुनिया के 17वें और भारत के सबसे अमीर शख्स हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी से सिर्फ 10.5 अरब डॉलर ही ज्यादा है अंबानी की दौलत

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ गौतम अडानी से सिर्फ 10.5 अरब डॉलर ही ज्यादा है। बता दें कि ये अंतर तब है, जब इस साल अडानी की दौलत 4.23 अरब डॉलर घट गई है।

Image credits: Getty
Hindi

442 अरब डॉलर के साथ मस्क नंबर वन

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, 442 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं 241 अरब डॉलर के साथ Amazon के जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

209 अरब डॉलर के साथ जुकरबर्ग तीसरे नंबर पर

तीसरे नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (209 अरब डॉलर), चौथे पर ओरेकल के लैरी एलिसन (193 अरब डॉलर) और पांचवे नंबर पर LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट (176 अरब डॉलर) हैं।

Image credits: Getty
Hindi

170 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज छटे नंबर पर

छठे नंबर पर लैरी पेज (170 अरब डॉलर), सातवें पर सर्गेई ब्रिन (160 अरब), आठवें पर बिल गेट्स (160 अरब), नौवें पर स्टीव बाल्मर (148 अरब डॉलर), दसवें पर वॉरेन बफे (142 अरब) हैं।

Image credits: wikipedia

बुलेट से भी तेज भाग रहे Railway Stocks,एक का नाम तो सुना भी नहीं होगा!

न उधार लिया, ना लोन...फिर भी आप पर इतना कर्ज, हर हाल में चुकाना होगा!

साल के आखिरी दिन 12% उछला ये शेयर, कमाई कराने में पीछे नहीं 10 Stock

8 रुपए का शेयर खरीदा तो समझो लग गई लॉटरी, बनाकर देगा पैसा!