रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और बड़े बेटे आकाश अंबानी 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों भाई-बहन आज 33 साल के हो गए हैं।
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब ईशा और आकाश का जन्म हुआ था, तब वह अमेरिका में थीं। उन्हें वहां छोड़ मुकेश अंबानी काम के सिलसिले में भारत लौटे थे।
मुकेश अंबानी के पास कॉल आया कि नीता किसी वक्त मां बन सकती हैं, उन्हें वापस आना पड़ेगा। मुकेश अपनी मां और एक डॉक्टर के साथ स्पेशल प्लेन से अमेरिका निकले, रास्ते में ही खुशखबरी मिली।
जब मुकेश अंबानी अमेरिका रवाना हो रहे थे, तभी रास्ते में पायलट ने आकर उन्हें सबसे पहले खुशखबरी दी और बताया कि उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई है, दोनों जुड़वा हैं।
मुकेश अंबानी ने तब कहा था-'जब प्लेन पहाड़ के ऊपर से गुजरा तो उन्हें बेटा-बेटी के जन्म की खुशखबरी मिली, इसलिए बेटी का नाम ईशा यानी पहाड़ों की देवी और बेटे का आकाश रखा।
ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ। वह Reliance Retail का बिजनेस देख रहीं और कंपनी में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 800 करोड़ है।
आकाश अंबानी रिलायंस जियो का काम देखते हैं। 5G, AI टेक्नोलॉजीस को बढ़ावा देते हुए कई बिजनेस पर फोकस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 3,300 करोड़ रुपए है।