Hindi

10 शेयर रखने वालों की आज खुल सकती है किस्मत, आखिरी वाले से बचके!

Hindi

1. Adani Green

बाजार बंद होने के बाद अदानी ग्रीन ने तिमाही नतीजें जारी किए। कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ हो गया है। कमाई 835 करोड़ रुपए बढ़ा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. M&M Finance

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 57% बढ़ा है। नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल आधार पर 19% बढ़ा है। एसेट क्वालिटी गिरी है

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

3. Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि राजस्थान में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन लाइन के लिए कंपनी ने सफल बोली लगाई है। मंगलवार को शेयर 321 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

4. Zomato

जोमैटो को मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले करीब 5 गुना बढ़ गया है। कंपनी की आय में भी 68% की तेजी आई है। बोर्ड से QIP से 8500 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली।

Image credits: X Twitter
Hindi

5. Triveni Engineering and Industries

त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ने इंडियन मेड फॉरेन लिकर सेगमेंट (IMFL) में एंट्री की है। इसके अलावा MATSYA TRIPLE RESERVE BLENDED व्हिस्की भी लॉन्च की है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस का 30 सितंबर तक ग्रॉस NPA 1.06 प्रतिशत, नेट NPA 0.46 प्रतिशत है। NII अब 23% बढ़कर 8,838 करोड़ हो गई है। 30 सितंबर तक AUM 3.74 लाख करोड़ है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Bharti Airtel

मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि CCI ने इंडस टॉवर्स में हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दे दी। कंपनी का शेयर 22 अक्टूबर को 0.15 परसेंट गिरकर 1,690 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

8. Reliance Infrastructure

कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (DADC) के तहत विस्फोटक, गोला-बारूद, छोटे हथियार बनाने एकीकृत परियोजना स्थापित करेगी। 10 साल में 10000 Cr निवेश का अनुमान।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

9. Sonata Software

सोनाटा सॉफ्टवेयर को Fortune 500 Mfg कंपनी से मल्टी ईयर AI Powered Managed सर्विसेस का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मंगलवार को शेयर 4 फीसदी गिरकर 586 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

10. Dhanlaxmi Bank

बैंक के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को शेयर 6.75% गिरकर 34.24 रुपए पर बंद। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

11. Chennai Petroleum Corporation

कंपनी को तिमाही नतीजे में 1,195 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में 633.7 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा लगा है। कंपनी का आय भी 16,544.7 करोड़ से घटकर 12,086.4 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

आज बाजार में विलेन बने 10 स्टॉक्स, लगाई निवेशकों की लंका

शेयर बाजार में बिकवाली, NSE के सभी सेक्टर धड़ाम, क्या चीन है कारण?

20 STOCKS...अगली दिवाली-धनतेरस तक बना देंगे मालामाल!

Hyundai IPO ने लिस्टिंग पर ही दिया दगा, इन 10 Stocks ने भी डुबोया पैसा