बाजार बंद होने के बाद अदानी ग्रीन ने तिमाही नतीजें जारी किए। कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 371 करोड़ से बढ़कर 515 करोड़ हो गया है। कमाई 835 करोड़ रुपए बढ़ा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस ने तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 57% बढ़ा है। नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल आधार पर 19% बढ़ा है। एसेट क्वालिटी गिरी है
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि राजस्थान में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन लाइन के लिए कंपनी ने सफल बोली लगाई है। मंगलवार को शेयर 321 रुपए पर बंद हुआ।
जोमैटो को मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले करीब 5 गुना बढ़ गया है। कंपनी की आय में भी 68% की तेजी आई है। बोर्ड से QIP से 8500 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ने इंडियन मेड फॉरेन लिकर सेगमेंट (IMFL) में एंट्री की है। इसके अलावा MATSYA TRIPLE RESERVE BLENDED व्हिस्की भी लॉन्च की है।
बजाज फाइनेंस का 30 सितंबर तक ग्रॉस NPA 1.06 प्रतिशत, नेट NPA 0.46 प्रतिशत है। NII अब 23% बढ़कर 8,838 करोड़ हो गई है। 30 सितंबर तक AUM 3.74 लाख करोड़ है।
मंगलवार को कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि CCI ने इंडस टॉवर्स में हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी दे दी। कंपनी का शेयर 22 अक्टूबर को 0.15 परसेंट गिरकर 1,690 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (DADC) के तहत विस्फोटक, गोला-बारूद, छोटे हथियार बनाने एकीकृत परियोजना स्थापित करेगी। 10 साल में 10000 Cr निवेश का अनुमान।
सोनाटा सॉफ्टवेयर को Fortune 500 Mfg कंपनी से मल्टी ईयर AI Powered Managed सर्विसेस का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मंगलवार को शेयर 4 फीसदी गिरकर 586 रुपए पर बंद हुआ।
बैंक के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को शेयर 6.75% गिरकर 34.24 रुपए पर बंद। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।
कंपनी को तिमाही नतीजे में 1,195 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में 633.7 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा लगा है। कंपनी का आय भी 16,544.7 करोड़ से घटकर 12,086.4 करोड़ हो गई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।