ब्रोकरेज फर्म प्रभूदास लीलाधर ने भारत इलेक्ट्रॉनिक शेयर को अगले एक साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 426 रुपए और स्टॉपलॉस 240 रुपए दिया है।
प्रभूदास लीलाधर ने NTPC के शेयर का टारगेट प्राइस 590 रुपए और स्टॉपलॉस 360 रुपए बताया है।
प्रभूदास लीलाधर ने भेल के शेयर पर बाय सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 390 रुपए और स्टॉपलॉस 215 रुपए दिया है।
प्रभूदास लीलाधर ने एक साल के लिए कोल इंडिया शेयर का टारगेट प्राइस 690 रुपए और स्टॉपलॉस 415 रुपए का बताया है।
GMDC के शेयर पर भी प्रभूदास लीलाधर बुलिश हैं। इसका टारगेट 544 रुपए और स्टॉपलॉस 305 रुपए दिया है।
प्रभूदास लीलाधर ने Garden Reach Shipbuilders के शेयर का टारगेट प्राइस 2,770 रुपए और स्टॉपलॉस 1,420 रुपए दिया है।
ABB लिमिटेज के शेयर का प्रभूदास लीलाधर ने टारगेट 12,300 रुपए और स्टॉपलॉस 7,350 रुपए दिया है।
Exide इंडस्ट्रीज पर भी प्रभूदास लीलाधर बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 740 रुपए और स्टॉपलॉस 425 रुपए का दिया है।
हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल का टारगेट प्राइस प्रभूदास लीलाधर ने 900 रुपए और स्टॉपलॉस 530 रुपए का दिया है।
KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर को भी एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी गई है। इस शेयर का टारगेट प्रभूदास लीलाधर ने 2,500 रुपए और स्टॉपलॉस 1,500 रुपए दिया है।
प्रभूदास लीलाधर टाटा मोटर्स के शेयर का टारगेट 1,225 रुपए और स्टॉपलॉस 770 रुपए बताया है।
ब्रोकरेज फर्म शेयर इंडिया ने 12 महीने के लिए आधार हाउसिंग के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अगली दिवाली तक इससे 28% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इसका टारगेट 550 रुपए दिया है।
शेयर इंडिया ने एक्सिस बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस अगली दिवाली तक 1,500 रुपए बताया है।
शेयर इंडिया ने Fiem Industries शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 2,140 रुपए रखा है।
ग्रेविटी इंडिया के शेयर पर भी शेयर इंडिया बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 2,800 रुपए प्रति शेयर दिया है।
शेयर इंडिया ने Godrej Agrovet में बाय रेटिंग दी है। अगली दिवाली तक इसका टारगेट 850 रुपए प्रति शेयर दिया है।
जेबी केमिकल्स पर शेयर इंडिया ने खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस अगली दिवाली तक 2,255 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म शेयर इंडिया ने SH Kelkar के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 400 रुपए बताया है।
जोमैटो के शेयर पर भी शेयर इंडिया बुलिश हैं। इस शेयर में बाय की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस अगली दिवाली तक 315 रुपए दिया है।
इक्विटी रिसर्च फर्म शेयर इंडिया ने अडानी पोर्ट पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। अगले 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,850 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।