हुंडई मोटर आईपीओ की आज लिस्टिंग है। उससे पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर कवरेज की है। इसे लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हुंडई शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का अगला टारगेट प्राइस 2,472 रुपए दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा- इंडियन कार इंडस्ट्री के लिए ग्रोथ अच्छी है।
ब्रोकरेज मैक्वायरी ने आउट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2235 रु दिया है, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 26% से ज्यादा है। रिपोर्ट में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के ग्रोथ की उम्मीद है
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हुंडई मोटर इंडिया का शेयर अपने पीयर्स की तुलना में प्रीमियम मल्टीपल पर ट्रेड करने की कंडीशन में नजर आ रहा है।
मौजूदा समय में हर एक हजार आबादी पर सिर्फ 36 कार है। हुंडई इंडिया FY25-27 के बीच 8% वॉल्यूम ग्रोथ की संभावना जता रहा है। इसी दौरान कंपनी 7-8 नए मॉडल ला रही है, जिसका फायदा होगा।
हुंडई मोटर IPO के लिए इश्यू प्राइस 1,960 रुपए रखा गया है। 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आईपीओ खुला रहा। हालांकि, इसे निवेशकों का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। 2.37 गुना सस्क्राइब हुआ।
रीटेल कैटिगरी में इस आईपीओ को 50% सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया है। सबसे ज्यादा QIB कैटेगरी में करीब 7 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आज सुबह 10 बजे इसकी लिस्टिंग कैसी होगी, सभी की नजर है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।