Hindi

शेयर बाजार में बिकवाली, NSE के सभी सेक्टर धड़ाम, क्या चीन है कारण?

Hindi

22 अक्टूबर को शेयर मार्केट का हाल

मंगलवार को सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की गिरावट है। जोरदार बिकवाली चल रही है। निफ्टी भी धड़ाम है। NSE के सभी सेक्टर्स बिखर चुके हैं। पूरे मार्केट में उथल-पुथल मची है।

Image credits: Freepik
Hindi

अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार में लगातार करेक्शन

भारतीय शेयर बाजार में अक्टूबर महीने में लगातार करेक्शन देखने को मिल रहा है। बाजार अब भी अपने 52 हफ्तों के हाई लेवल से काफी नीचे बना है। ऐसे में इशारा चीन की ओर जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या शेयर बाजार में गिरावट का कारण चीन है

अक्टूबर में शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 82,479 करोड़ रु निकाले हैं, जो बड़े सेंटीमेंट शिफ्ट को दिखाता है। इसकी वजह चीनी इकोनॉमी में ग्रोथ का मोमेंटम बनना है।

Image credits: Freepik
Hindi

चीन की इकोनॉमी में लिक्विडिटी बढ़ेगी

हाल ही में चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इकोनॉमी को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया। सेंट्रल बैंक ने कमर्शियल बैंकों के रिजर्व पैसे को कम कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

चीन की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ कितना है

चीन के सेंट्रल बैंक के फैसले से बैंकों के पास 142.6 अरब डॉलर की एक्स्ट्रा लिक्विडिटी बढ़ेगी। चीन ने देश की इकोनॉमी में इस साल 5 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है और इसे बढ़ाने पर फोकस है।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

भारतीय शेयर बाजार से पहले कब हुई बड़ी निकासी

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, शेयर बाजार में किसी एक महीने में होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी निकासी है। इससे पहले कोविड के समय मार्च 2020 में FPI ने 65,816 करोड़ रुपए निकाले थे।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

अक्टूबर में किस दिन सबसे ज्यादा निकासी

अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा निकासी 3 अक्टूबर को हुई थी। तब 15,506 करोड़ रुपए FPI का आउटफ्लो हुआ था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेशक चीनी मार्केट में शिफ्ट हो रहे हैं।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj

20 STOCKS...अगली दिवाली-धनतेरस तक बना देंगे मालामाल!

Hyundai IPO ने लिस्टिंग पर ही दिया दगा, इन 10 Stocks ने भी डुबोया पैसा

Hyundai Share Price : लिस्टिंग के बाद हुंडई का शेयर खरीदें या नहीं?

22 October : सोना 80 हजार के करीब, जानें आज कहां-कहां बढ़े Gold रेट