Hindi

आज बाजार में विलेन बने 10 स्टॉक्स, लगाई निवेशकों की लंका

Hindi

1. Vardhman Holdings Limited

मंगलवार को वर्धमान होल्डिंग्‍स के शेयर 14.22 फीसदी तक टूट गए। बाजार बंद होने पर शेयर 4,549.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

2. GRSE

निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाला दूसरा शेयर GRSE का है, जिसमें 12.34% की गिरावट देखने को मिली। शेयर 1581.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@megafilm
Hindi

3. Amber Enterprises India Ltd

22 अक्टूबर को तीसरा सबसे ज्यादा गिरने वाला स्टॉक अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया का शेयर है, जिसमें 11.31% की गिरावट आई। शेयर 5,627.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

4. Jana Small Finance Bank Ltd

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में भी मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह शेयर 11 फीसदी गिरकर 457.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

5. Mazagon Dock Shipbuilders Ltd

मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर में मंगलवार को 10 फीसदी की गिरावट आई। यह शेयर 4,206 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Getty
Hindi

6. Supreme Industries Ltd

मंगलवार को सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज के शेयर 10.48% तक टूट गए। यह शेयर 4,485 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Mangalore Refinery and Petrochmcls Ltd

22 अक्टूबर को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरने वाले टॉप 10 शेयरों में मैंगलोर रिफाइनरी का नाम भी था। इसके शेयर 7% तक गिरकर 147 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

8. SJVN

आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एसजेवीएन का शेयर भी रहा। इसमें भी 6.23 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। शेयर 111.95 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

9. NLC India Limited

मंगलवार को एनएलसी इंडिया के शेयर में भी 6 परसेंट की गिरावट आई। यह शेयर 242.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

10. PNB Share

आज सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक भी रहा। यह शेयर 7 परसेंट के करीब टूटकर 95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

शेयर बाजार में बिकवाली, NSE के सभी सेक्टर धड़ाम, क्या चीन है कारण?

20 STOCKS...अगली दिवाली-धनतेरस तक बना देंगे मालामाल!

Hyundai IPO ने लिस्टिंग पर ही दिया दगा, इन 10 Stocks ने भी डुबोया पैसा

Hyundai Share Price : लिस्टिंग के बाद हुंडई का शेयर खरीदें या नहीं?