Hindi

पति संग इस बंगले में रहती हैं ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई है। आनंद पीरामल ग्रुप के मालिक अजय-स्वाति पीरामल के बेटे हैं।

Hindi

ईशा अंबानी के बंगले का नाम 'गुलीटा'

ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल ने बहू-बेटे को शादी के बाद एक बंगला गिफ्ट किया था। इस बंगले का नाम 'गुलीटा' है।

Image credits: google
Hindi

10 साल पहले इतनी थी बंगले की कीमत

अजय पीरामल ने 2012 में इस बंगले को हिंदुस्तान यूनीलिवर से 450 करोड़ में खरीदा था। रेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन के बाद इसकी कीमत और बढ़ गई।

Image credits: google
Hindi

एंटीलिया से कम नहीं 'गुलीटा'

शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल इसी बंगले में रहते हैं। सुविधाओं के मामले में यह घर अंबानी के बंगले 'एंटीलिया' से कम नहीं है।

Image credits: google
Hindi

5 फ्लोर में बना है गुलीटा

'गुलीटा' 50 हजार स्क्वेयर फीट में फैला है। समंदर किनारे स्थित यह बंगला रात में बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें कुल 5 फ्लोर हैं।

Image credits: google
Hindi

डायमंड की तरह दिखता है गुलीटा

बाहर से देखने पर यह बंगला डायमंड (हीरे) के आकार का दिखता है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों बेहद खूबसूरत है।

Image credits: google
Hindi

गुलीटा में हाई सीलिंग हॉल और लॉबी

बंगले के टॉप फ्लोर पर एक हाई सीलिंग वाला हॉल है। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर लंबी-सी लॉबी है। सेकंड फ्लोर पर डाइनिंग हॉल और मास्टर बेडरूम है।

Image credits: google
Hindi

लंदन की फर्म ने किया डिजाइन

'गुलीटा' को लंदन की इंजीनियरिंग फर्म Eckersley OCallaghan ने डिजाइन किया है।

Image credits: google
Hindi

2018 में हुई ईशा-आनंद की शादी

बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को हुई थी। नवंबर, 2022 में ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।

Image credits: google
Hindi

जुड़वा बच्चों की मां हैं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का आदिया है। आदिया का मतलब है पहली शक्ति या शुरुआत। वहीं कृष्णा नाम भगवान कृष्ण से प्रेरित है।

Image credits: google

कौन है देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री, जानें टॉप-10 के नाम

Gold Price Today: सोने के भाव 13 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों के दाम

ट्रैक्टर क्वीन की बेटी है ये लड़की, खूबसूरती के सामने हीरोइनें भी फेल

Gold Price Today: आज क्या रहे सोने के दाम, जानें 10 शहरों के भाव