लक्ष्मी वेणु टीवीएस मोटर्स के मालिक वेणु श्रीनिवासन और टैफे ट्रैक्टर्स की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन की बेटी हैं।
लक्ष्मी वेणु अपनी मां मल्लिका श्रीनिवासन को रोल मॉडल मानती हैं। मल्लिका भारत की ‘ट्रैक्टर क्वीन’ कहलाती हैं।
लक्ष्मी वेणु खुद भी बिजनेसवुमन हैं। वे सुंदरम-क्लेटॉन की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। साथ ही वे TVS ग्रुप की उत्तराधिकारी भी है।
TVS ग्रुप की स्थापना लक्ष्मी वेणु के परदादा टी. वी. सुंदरम अयंगर ने 1911 में की थी। शुरुआत में ये एक बस कंपनी थी।
लक्ष्मी वेणु येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएट हैं। उन्होंने वारविक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में डॉक्ट्रेट भी किया है।
लक्ष्मी वेणु की शादी 2011 में इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के बेटे रोहन से हुई थी। हालांकि, 4 साल बाद ही 2015 में उनका तलाक हो गया।
लक्ष्मी वेणु ने दूसरी शादी मार्च, 2018 में महेश गोगिनेनी से की। महेश स्टेनफोर्ड से एमबीए हैं। दोनों ने जोधपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।
Gold Price Today: आज क्या रहे सोने के दाम, जानें 10 शहरों के भाव
गोल्ड ब्रा पहनने वाली सुहानी साड़ी में भी फ्लॉन्ट कर चुकी बेबी बंप
बिल गेट्स से एलन मस्क, गरीब होते तो कैसे दिखते ये 6 अरबपति
Gold Rate Today: सोने के भाव 11 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों की कीमत