इंस्टाग्राम यूजर #withgokul ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलजेंस) की मदद से दुनियाभर के अरबपतियों को कुछ इस तरह इमेजिन किया है।
Business News Apr 11 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
बिल गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स दुनिया के छठे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। उनके पास 109.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। Source- इंस्टाग्राम #withgokul
Image credits: instagram
Hindi
एलन मस्क
अमेरिका के रहने वाले एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ 189.7 बिलियन डॉलर है। वे टेस्ला के मालिक हैं। Source- इंस्टाग्राम #withgokul
Image credits: instagram
Hindi
जेफ बेजोस
अमेजॉन कंपनी के मालिक और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस के पास 123.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। Source- इंस्टाग्राम #withgokul
Image credits: instagram
Hindi
वॉरेन बफे
दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार वॉरेन बफे पांचवे सबसे अमीर शख्स हैं। उनके पास 109.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। Source- इंस्टाग्राम #withgokul
Image credits: instagram
Hindi
डोनॉल्ड ट्रम्प
डोनॉल्ड टम्प अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं। वे खुद एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनका रियल एस्टेट के अलावा होटल काराबोर भी है। Source- इंस्टाग्राम #withgokul
Image credits: instagram
Hindi
मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी दुनिया के अरबपतियों में शुमार हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, जुकरबर्ग के पास 77 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। Source- इंस्टाग्राम #withgokul