इजराइल-हमास की जंग के बीच सोमवार 9 अक्टूबर को बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बड़ी गिरावट देखी जा रही है।
इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर सिर्फ भारतीय शेयर बाजार पर ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है।
सोमवार 9 अक्टूबर को सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक नीचे गिर गया। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी दिखी लेकिन बाजार अब भी सहमा हुआ है।
शुक्रवार को सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन शनिवार को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद ही लग रहा था कि सोमवार को बाजार में गिरावट दिखेगी।
शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद होने पर BSE का मार्केट कैप 320 लाख करोड़ था। हालांकि, सोमवार को ये गिरकर 316 करोड़ रुपए रह गया। यानी कुछ घंटों में ही निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूब गए।
बता दें कि इससे पहले रूस-यूक्रेन जंग और कोरोना महामारी के समय भी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई थी। जियो-पॉलिटिकल चेंजेज की वजह से भी बाजार में गिरावट आती है।
इजराइल और हमास युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) की कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके दाम 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं।
क्रूड ऑयल में तेजी का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को बीपीसीएल (BPCL) का शेयर 2.30% की गिरावट के साथ 339.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है। इसका शेयर 2.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 250 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।