आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देने का ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायल को अपने लोगों की सुरक्षा का पूरा हक है। हम हर तरह से इजराइल की मदद करने को तैयार हैं।
जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से कहा- आतंकवादी हमलों के जवाब में इजराइल को अपनी और अपने लोगों की सुरक्षा का पूरा हक है। इजराइल का कोई भी दुश्मन इन हमलों का फायदा नहीं उठा सकता।
बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीम को इजराइली से बातचीत करने के लिए कहा है ताकि ये साफ हो सके कि इजराइल के पास सभी जरूरी साधन उपलब्ध हैं या नहीं।
जो बाइडेन के मुताबिक, मैंने अपनी टीम को मिस्र, तुर्किये, कतर, सऊदी अरब, जॉर्डन, ओमान, UAE समेत कई देशों के नेताओं से लगातार संपर्क में रहने को कहा है।
बाइडेन के मुताबिक, दुनिया ने आतंकी हमले की डरावनी तस्वीरें देखी हैं। इजराइली शहरों पर कुछ ही घंटों के भीतर हजारों रॉकेट बरसाए गए, जिसमें सैकड़ों बेगुनाह मारे गए।
अमेरिका ने साफ कहा है कि वो इजराइल की हर तरह से मदद करेगा। बाइडेन ने अपनी टीम से कहा है कि इजराइल को जिस तरह की भी मदद चाहिए, उसे उपलब्ध कराई जाए।
बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल में रॉकेट हमले किए, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
इसके जवाब में इजराइल ने भी हमले का करारा जवाब देते हुए गाजा पट्टी पर मिसाइलें दागीं, जिनमें 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।