जानें भारत के इस शहर में क्यों आते हैं इजरायली युवा, बेहद खास है वजह
Business News Oct 17 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
दुनियाभर से बुलाए गए इजराइली
जानकारी मिल रही कि युद्ध के लिए पूरी दुनिया में घूमने गए यहूदियों को वापस बुलाया गया है। भारत आए इजराइल के लोग भी अपने वतन वापस लौटने लगे हैं। यहां का एक शहर खाली होने लगा है।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में यहां आते हैं इजराइली
यह शहर हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला है। इजरायल के लोग इस शहर के खास हिस्से धर्मकोट आते हैं। हर साल बड़ी संख्या में इजराइली आते हैं। 'इसे पहाड़ों का तेल अवीव भी कहते हैं।'
Image credits: Getty
Hindi
इजलाइलियों के लिए धर्मकोट क्यों खास
इजरायल के युवा खासतौर पर धर्मकोट हर साल आते हैं और यहां लंबा समय बिताते हैं। यहां एक खबाद हाउस भी है, जहां इजराइल के लोग पूजा-पाठ और अपने ईश्वर की प्रार्थना करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आर्मी ट्रेनिंग के बाद भारत आते हैं यहूदी
इजरायल हर किसी के लिए आर्मी की ट्रेनिंग अनिवार्य है। ऐसे में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद बहुत बड़ी संख्या में इजराइली युवा हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट आते हैं और मन को आराम देते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में यहां भी आते हैं इजराइली
धर्मकोट के अलावा इजराइली दिल्ली के पहाड़गंज और राजस्थान के अजमेर में भी खूब जाते हैं। इन दोनों ही जगहों पर यहूदी लोगों का धर्मस्थल यानी खबाद हाउस है। यहां वे प्रार्थना करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में कहां है मिनी इजराइल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक छोटा सा गांव कसोल है। इसे भारत का मिनी इजराइल कहा जाता है। इजराइस से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और काफी दिनों तक रुकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कुल्लू में इजराइल के कितने लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल्लू जिले में इजराइल के करीब 1,500 लोग रहते हैं। यह जगह उनके लिए खास है। हालांकि, हमास से युद्ध में अब वे अपने देश वापस लौट रहे हैं।