Hindi

Dream 11 से कमाया है पैसा तो जान लें ITR फॉर्म भरने से जुड़े सभी Rules

Hindi

ड्रीम 11 जीतकर क्या ITR भरना है

वर्ल्ड कप या किसी मैच में Dream11 या my11circle जैसे डिजिटल ऐप पर लाखों-करोड़ो कमाने वालों को ITR भरते समय सावधानी रखनी होगी, वरना इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

ड्रीम11 से कमाई के लिए कौन सा ITR फॉर्म

लॉटरी, जुआ या किसी गेमिंग प्‍लेटफॉर्म से कमाई करने वालों को ITR-2 फॉर्म चुनना पड़ता है। मतलब अगर सैलरी के अलावा ड्रीम 11 जैसे प्‍लेटफॉर्म से पैसे कमाए हैं तो यही फॉर्म भरना पड़ेगा।

Image credits: Pexels
Hindi

ITR-2 फॉर्म कब भरना पड़ेगा

सैलरी और पेंशन से इनकम वाले इस फॉर्म को भरते हैं। एक से ज्‍यादा मकान से कमाई होने, मकान बेचकर फायदा, लॉटरी, बेटिंग या गेमिंग प्‍लेटफॉर्म से कमाई करने पर भी यही फॉर्म भरते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इन लोगों को भी भरना पड़ता है ITR-2 फॉर्म

अनिवासी भारतीय, सालाना 50 लाख से ज्‍यादा इनकम वाले या किसी कंपनी में निदेशक या अनलिस्‍टेड शेयरों में निवेश करने वाले भी यही फॉर्म भरते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आईटीआर-2 फॉर्म कौन नहीं भरता है

व्‍यक्तिगत करदाता या हिंदू अविभाज्‍य फैमिली (HUF ) जो बिजनेस या प्रोफेशन से कमाई करने पर आईटीआर 2 फॉर्म नहीं भरना होता है।

Image credits: freepik
Hindi

ये करदाता भी नहीं भरते आईटीआर-2

अगर किसी की सालाना कमाई 50 लाख से कम है तो भी ITR-2 फॉर्म नहीं भरना पड़ता है। जब तक उसकी कहीं और से कमाई नहीं हो रही है।

Image credits: freepik
Hindi

इस बार ITR-2 फॉर्म में कई बदलाव

ITR-2 फॉर्म में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। वर्चुअल डिजिटल एसेट से कमाई होने पर आईटीआर 2 फॉर्म भरना पड़ेगा। क्रिप्‍टोकरेंसी या किसी डिजिटल करेंसी से इनकम के लिए यही फॉर्म है।

Image credits: freepik
Hindi

फॉरेन रिटायरमेंट बेनिफिट खाता के लिए

इस बार हुए बदलाव के मुताबिक, अब फॉरेन रिटायरमेंट बेनिफिट अकाउंट खुलवाने के लिए भी आईटीआर-2 फॉर्म ही भरना होगा।

Image credits: freepik

Gold Price: आ रहा शादियों का सीजन, तुरंत खरीद लें सोना, आज इतना सस्ता

685 रुपए डिविडेंड दे रहा ये Stock, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा

इस एक काम के बाद ही राधिका मर्चेंट को बहू बनाएंगे मुकेश अंबानी!

1700 जाएगा अडानी के इस शेयर का भाव, एक्सपर्ट्स ने कहा-खरीद लो