कई कंपनियां अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा निवेशकों को लाभांश यानी डिविडेंडे के तौर पर बांटती हैं। 3M India ने शेयरहोल्डर्स को 685 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने 1 शेयर पर 160 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा हर शेयर पर 525 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी मिलेगा। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 685 रुपये का फायदा होगा।
कंपनी न डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 5 जुलाई 2024 तय की है। यानी इस दिन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगे।
5 जुलाई तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास 3M India के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। अगर किसी के पास 50 शेयर हुए तो उसे 34,250 रुपए मिलेंगे।
बता दें कि 3M India का शेयर सोमवार 1 जुलाई को 2.86% उछलकर 37,857.10 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर में 1052 रुपए की तेजी आई।
एक समय 3M India का शेयर दिन के हाइएस्ट लेवल 37998 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई।
3M India के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 39876 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 26628 रुपए है।