Hindi

685 रुपए डिविडेंड दे रहा ये Stock, जानें किस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा

Hindi

3M India दे रही हर शेयर पर 685 रुपए डिविडेंड

कई कंपनियां अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा निवेशकों को लाभांश यानी डिविडेंडे के तौर पर बांटती हैं। 3M India ने शेयरहोल्डर्स को 685 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Image credits: freepik
Hindi

शेयहोल्डर्स को होगा दोतरफा मुनाफा

कंपनी ने 1 शेयर पर 160 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके अलावा हर शेयर पर 525 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी मिलेगा। यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर 685 रुपये का फायदा होगा।

Image credits: Social media
Hindi

जानें क्या है डिविडेंड पाने की रिकॉर्ड डेट

कंपनी न डिविडेंट की रिकॉर्ड डेट 5 जुलाई 2024 तय की है। यानी इस दिन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगे।

Image credits: depositphotos
Hindi

जानें किन निवेशकों को होगा फायदा

5 जुलाई तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास 3M India के शेयर होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। अगर किसी के पास 50 शेयर हुए तो उसे 34,250 रुपए मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

जानें अभी क्या चल रहा 3M India के शेयर का भाव

बता दें कि 3M India का शेयर सोमवार 1 जुलाई को 2.86% उछलकर 37,857.10 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर में 1052 रुपए की तेजी आई।

Image credits: Getty
Hindi

37998 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था 3M India का शेयर

एक समय 3M India का शेयर दिन के हाइएस्ट लेवल 37998 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है 3M India के शेयर का 52 वीक हाई

3M India के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 39876 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 26628 रुपए है।

Image Credits: Getty