Business News

'लाल सोना' बना देगा मालामाल, जरा सा निवेश करोड़ों का प्रॉफिट !

Image credits: Freepik

दुनिया का सबसे महंगा मसाला

दुनिया का सबसे महंगा मसाला केसर (Saffron) है, जिसे 'लाल सोना' भी कहा जाता है। इसका बिजनेस या खेती करके करोड़ों रुपए हर साल कमाए जा सकते हैं।

Image credits: Freepik

केसर का पौधा, वनस्पति नाम

केसर के फूल की स्टिग्मा कहते हैं. इसके कुंकुम, जाफरान या सैफ्रान नाम से भी जाना जाता है। इसका पौधा इरिडेसी कुल की क्रोकस सैटाइवस वनस्पति से आता है।

Image credits: Freepik

केसर की कीमत क्या है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 किलो केसर की कीमत करीब 3.5 लाख रुपए है। इसी कारण इसका बिजनेस या खेती काफी मुनाफे वाली मानी जाती है। इससे करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं।

Image credits: Freepik

सबसे ज्यादा केसर कहां होता है

केसर का सबसे ज्यादा ईरान में होता है, जो दुनिया का 90% तक पैदा करता है। दूसरे स्थान भारत है, जहां सालाना करीब 25 टन केसर का उत्पादन किया जाता है।

Image credits: Freepik

भारत में केसर सबसे ज्यादा कहां होता है

भारत दुनिया में केसर के कुल उत्पादन ईरान के बाद करीब 7% हिस्सा पैदा करता है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में केसर की खेती होती है। इसे करने वाले खूब कमाई करते हैं।

Image credits: Freepik

भारत में सबसे अच्छी क्वालिटी का केसर

वैज्ञानिक तरीके से केसर की खेती मैदानी इलाकों में भी हो सकती है। दुनिया में सबसे प्रीमियम क्वालिटी का केसर उगाया जाता है,जो जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (चिनाब वैली) में होता है।

Image credits: Freepik

केसर का इस्तेमाल कहां होता है

केसर का इस्तेमाल भोजन, दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में होता है। यह खाने का स्वाद बढ़ा देता है। मसाले के तौर पर यूज होता है। इसका इस्तेमाल पारंपरिक चिकित्सा में भी किया जाता है।

Image credits: Getty

केसर असली है या नकली कैसे पहचानें

असली केसर को पानी में डालने पर उसका रंग धीरे-धीरे छूटता है, जबकि नकली केसर पानी में डालते ही गुलाबी हो जाता है।

Image credits: Freepik