Hindi

80 करोड़ का बंगला, 34 Cr का अपार्टमेंट, 32 लाख की घड़ी पहनते हैं कोहली

Hindi

विराट कोहली की लाइफस्टाइल

किंग कोहली लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। कई कंपनियों का ब्रांड इन्डोर्स कर रहे हैं। उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ से भी ज्यादा है। विराट को कई चीजों का शौक है।

Image credits: X
Hindi

विराट के घर की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के पास गुरुग्राम में 80 करोड़ का बंगला है, जो 4500 स्क्वायर फीट में बना है। इस बंगले में सारी लग्जरी सुविधाएं हैं। मुंबई में 34 करोड़ का अपार्टमेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोहली की बॉडी पर कौन सा टैटू बना है

क्रिकेटर विराट कोहली को बचपन से ही टैटू का शौक रहा है। उन्होंने अपने शरीर पर कई बार टैटू गुदवाया है। उनके पास एक जापानी समुराई का टैटू है, जो समुराई के बुशिडो कोड पर बेस्ड है।

Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi

विराट कोहली को लग्जरी कारों का शौक

विराट कोहली लग्जरी कारों का काफी शौक है। उनके कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरियस कारें शामिल हैं। कोहली अक्सर ही ऑडी A8 क्वाट्रो से कहीं आते-जाते स्पॉट किए जाते हैं।

Image credits: X
Hindi

विराट कोहली की कार की कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली जिस ऑडी A8 क्वाट्रो कार से कहीं जाते हैं, जो उनकी फेवरेट भी मानी जाती है, उसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

विराट कोहली के पास करोड़ों की घड़ियां

क्रिकेटर कोहली को महंगे वॉच का काफी शौक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें रोलैक्स ब्रांड बेहद पसंद है। उनके पास 32 लाख की रोलैक्स स्काई ड्वेलर वॉच है। कुल करोड़ों का वॉच कलेक्शन है।

Image credits: Virat Kohli Instagram
Hindi

विराट कोहली का वॉच कलेक्शन

कोहली के पास 22 लाख की रोलैक्स याट मास्टर, 20 लाख की रोलैक्स ब्लैक डायल डेटोना, 18 लाख की रोलैक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना केराक्रोम बेजेल और 7 लाख की रोलैक्स डेट जस्ट है।

Image credits: Virat Kohli Instagram

पहली जुलाई को आई खुशखबरी ! आज इतना सस्ता हो गया Gold, देखें नए रेट्स

क्या सस्ता, क्या महंगा... जानिए 1 जुलाई से कहां राहत, कहां आफत

1 जुलाई से होने जा रहे ये 8 बड़े बदलाव, सीधा जेब पर डालेंगे असर

पोती हो तो ईशा अंबानी सी, वजह जान फूली नहीं समाएंगी दादी कोकिलाबेन