रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3-4 जुलाई से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। ऐसे में अब लोगों को रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
Tata मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक इजाफा करने का ऐलान किया है। ये बढ़ोतरी सभी तरह के कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी।
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और आपने 3 साल से उसमें कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो 1 जुलाई से काम नहीं करेगा। ऐसे खातों को बैंक एक महीने में बंद कर देगा।
1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू हो रहा है। RBI के नए नियम के मुताबिक, अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए करने होंगे।
सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए TRAI ने नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत 1 जुलाई से सिम चोरी या डैमेज होने की स्थिति में 7 दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि लॉकइन पीरियड बढ़ा दिया है।
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं। ऐसे में 1 जुलाई 2024 को एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के अलावा हवाई ईंधन (ATF) और CNG-PNG के दामों में भी बदलाव करती हैं। ऐसे में इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं।
RBI द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, जुलाई में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये अवकाश अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होगा। इसमें शनिवार और रविवार के वीकली हॉलिडे भी शामिल हैं।