मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत से पहले उनके बड़े भाई आकाश और बहन ईशा अंबानी की शादी हो चुकी है।
ईशा अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी अपनी दादी कोकिलाबेन के बेहद करीब हैं और उन्होंने उनसे एक खास चीज सीखी है।
ईशा अंबानी के मुताबिक, उन्हें खाने का बहुत शौक है और वो हमेशा से गुजराती थाली बनाना सीखना चाहती थीं। ईशा ने बताया कि उनकी ख्वाहिश थी कि वो गुजराती थाली बनाएं।
ईशा अंबानी कहती हैं कि मैं हमेशा से चाहती थी कि अपनी दादी की तरह गुजराती थाली बनाऊं और उन्होंने मुझे सिखाया भी। अब मैं अपनी दादी की वजह से बेहतरीन गुजराती थाली बना सकती हूं।
बता दें कि गुजराती थाली में 3-4 सब्जियों के अलावा, दाल, अंकुरित अनाज, कढ़ी, पूरी, रोटी, चावल, छाछ, पापड़ और मिठाई होती है।
बता दें कि अंबानी फैमिली का हर एक शख्स अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ा है। हर एक फंक्शन से पहले अंबानी परिवार सिद्धिविनायक, अंबाजी और श्रीनाथजी मंदिर जाता है।
बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड नीता अंबानी ने सबसे पहले काशी में बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया। नीता के मुताबिक, अनंत की इच्छा थी कि मैं स्वयं बनारस जाकर कार्ड अर्पित करूं।
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन 12-14 जुलाई के बीच होंगे। इस दौरान सभी इवेंट मुंबई स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड में आयोजित किए जाएंगे।