अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता हर फंक्शन में अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उनकी देवर अनंत अंबनी की 2nd प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज सामने आई हैं।
Image credits: Instagram@shlokaambani
Hindi
श्लोका अंबानी ने लूट ली लाइमलाइट
आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका नई ड्रेस में देवरानी राधिका मर्चेंट और ननद ईशा अंबानी से भी काफी आगे नजर आ रही हैं। इस पार्टी में गैलेक्सी थीम यानी स्पेस थीम में उनका लुक सबसे हटके है।
Image credits: Instagram/hellomagindia
Hindi
श्लोका अंबानी की ड्रेस
श्लोका की नई ड्रेस इंटरगैलेक्टिक थीम ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें वन शोल्डर है। जिसे अनंत-राधिका की इटालियन पार्टी के लिए चुना। ये लुक लक्जरी फैशन ब्रांड Bloni के कलेक्शन से है
Image credits: Instagram@shlokaambani
Hindi
श्लोका अंबानी की ड्रेस की खासियत
श्लोका को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट और उनकी छोटी बहन दीया मेहता जटिया ने ही स्टाइल किया है। इस ओम्ब्रे पैटर्न वाली मिनी ड्रेस को पार्टी थीम के हिसाब से कस्टम मेड तैयार किया गया है
Image credits: Instagram@dmjatia
Hindi
स्टाइलिश और ग्लैमर का तड़का
श्लोका की ड्रेस सिल्वर और लैवेंडर कलर कॉम्बिनेशन में है। कपड़े में चमक और लैवेंडर एम्लिशमेंट स्टाइलिश और ग्लैमर लुक दे रहा है। इसे लेयरिंग में बनाया गया है, एम्लिशमेंट लगाए गए हैं।
Image credits: Instagram@dmjatia
Hindi
स्पेस टिकट वाला बैग भी कमाल का
श्लोका अंबानी ने इस ड्रेस के साथ स्पेट टिकट वाला बैग कैरी किया है। यह स्पेस में जाने जैसी ड्रेस लग रही है। Judith Leiber ब्रांड का स्लक रेक्टेंगल स्पेट टिकट क्लच 3.3 लाख का है।
Image credits: Instagram@shlokaambani
Hindi
बूट से लेकर एक्सेसरीज तक कीमती
श्लोका की ड्रेस की चमक लाइटिंग के साथ बदल जाती है। इसके साथ सिल्वर ब्लिंगी बूट्स स्टाइल किया गया है, Givenchy के शार्क लॉक बूट्स की प्राइस करीब 7.5 लाख है। एक्सेसरीज भी कमाल के हैं