Hindi

तैयार रखें पैसा..जल्द आ रहा इस फॉर्मा कंपनी का IPO, जानें प्राइस बैंड

Hindi

1952 करोड़ का IPO ला रही Emcure Pharma

फार्मा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) जल्द IPO ला रही है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 1,952.03 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Image credits: freepik
Hindi

कब खुलेगा Emcure Pharma का IPO

Emcure Pharma का IPO 3 जुलाई को ओपन होगा। इस आईपीओ में निवेशक 5 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Emcure Pharma IPO का प्राइस बैंड

Emcure Pharma के तहत कंपनी ने प्राइस बैंड 960 रुपए से 1008 रुपए तय किया है। वहीं, इसका लॉट साइज 14 शेयर का है।

Image credits: freepik
Hindi

कितने शेयरों की बोली लगा सकते हैं रिटेल निवेशक

रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 14 शेयरों और अधिकतम 196 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 1 लॉट के लिए 14,112 रुपये और 14 लॉट के लिए 1,97,568 रुपये की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट

Emcure Pharma के शेयरों का अलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 9 जुलाई को रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

डीमैट खातों में कब क्रेडिट होंगे शेयर

जिन निवेशकों को Emcure Pharma के शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 9 जुलाई को इन्हें क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी Emcure Pharma की लिस्टिंग

Emcure Pharma के शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 10 जुलाई को होगी।

Image credits: freepik

जियो-एयरटेल के बाद VI ने भी महंगा किया रिचार्ज, जानें नए Rate

200 के पार पहुंचा 32 रुपए का शेयर, सात महीने में 6 गुना कर दी रकम

कितनी है अंबानी के घर काम करने वालों की सैलरी, कैसे मिलती है नौकरी

बरसात में झमाझम रिटर्न देंगे 6 स्टॉक्स, हरा-भरा हो जाएगा पोर्टफोलियो !