जब मानसून अच्छा होता है तो FMCG सेक्टर को काफी सपोर्ट मिल जाता है। इससे इस सेक्टर की कंपनियों को जबरदस्त फायदा होता है। देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) है
हिंदुस्तान यूनीलिवर स्टॉक्स पिछले 1 महीने में 2,386.70 रुपए से बढ़ 2,467.15 रुपए पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट्स इस साल के अंत तक स्टॉक के 2688.33 रुपए तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं।
देश की दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के स्टॉक्स ने अप्रैल से मई तक 10% का रिटर्न दिया है। मई से जून तक इसका भाव 566.95 से बढ़कर 600 रुपए पर पहुंच गया है।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को इस शेयर से काफी उम्मीद है। इस साल के आखिरी तक शेयर के भाव 650 रुपए तक पहुंच सकता है।
खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा मानसून में अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इसके शेयर 1 महीने में 2,561.65 रुपए से 2,866.45 रुपए पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों ने एक साल में 101 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस इस साल के अंत तक 3,310 रुपए बताया है।
ट्रैक्टर और खेती उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट के स्टॉक्स में अप्रैल से मई तक करीब 16% की तेजी आई है। मई से जून तक यह शेयर 3,819.55 रुपए से बढ़कर 4,152.90 रुपए पर पहुंच गया है।
एस्कॉर्ट के शेयर से भी एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं। इस कंपनी के शेयर अगले साल तक 5,100 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स ने अप्रैल से मई 2024 तक 14 परसेंट का रिटर्न दे चुके हैं। 1 महीने में स्टॉक्स 5,104.70 रुपए से बढ़कर 5,590 रुपए पहुंच गए हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स का मानना है कि मानसून के बाद अगले साल तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के भाव 6,450 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
सफोला और मेडिकर जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट बनाने वाली FMCG कंपनी Marico Ltd स्टॉक्स ने अप्रैल से मई तक 16% रिटर्न दिया। 1 महीने में 606.25 रुपए से बढ़कर 614.10 रुपए पहुंच गया है।
ब्रोकरेज फर्म और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के बाद इस साल के अंतर तक कंपनी के शेयर 636.71 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।