Business News

बरसात में झमाझम रिटर्न देंगे 6 स्टॉक्स, हरा-भरा हो जाएगा पोर्टफोलियो !

Image credits: freepik

1. हिंदुस्‍तान यूनीलिवर लिमिटेड

जब मानसून अच्‍छा होता है तो FMCG सेक्‍टर को काफी सपोर्ट मिल जाता है। इससे इस सेक्‍टर की कंपनियों को जबरदस्त फायदा होता है। देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्‍तान यूनीलिवर (HUL) है

Image credits: Social media

HUL Share

हिंदुस्‍तान यूनीलिवर स्टॉक्स पिछले 1 महीने में 2,386.70 रुपए से बढ़ 2,467.15 रुपए पर पहुंच गए हैं। एक्‍सपर्ट्स इस साल के अंत तक स्टॉक के 2688.33 रुपए तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं।

Image credits: Freepik

2. डाबर इंडिया लिमिटेड शेयर

देश की दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के स्टॉक्स ने अप्रैल से मई तक 10% का रिटर्न दिया है। मई से जून तक इसका भाव 566.95 से बढ़कर 600 रुपए पर पहुंच गया है।

Image credits: Our own

Dabur India Ltd Share

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को इस शेयर से काफी उम्मीद है। इस साल के आखिरी तक शेयर के भाव 650 रुपए तक पहुंच सकता है।

Image credits: freepik

3. महिंद्रा एंड महिंद्रा

खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा मानसून में अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इसके शेयर 1 महीने में 2,561.65 रुपए से 2,866.45 रुपए पहुंच गए हैं।

Image credits: freepik

Mahindra And Mahindra Share

कंपनी के शेयरों ने एक साल में 101 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस इस साल के अंत तक 3,310 रुपए बताया है।

Image credits: Getty

4. एस्‍कॉर्ट के शेयर से रिटर्न

ट्रैक्‍टर और खेती उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्‍कॉर्ट के स्टॉक्स में अप्रैल से मई तक करीब 16% की तेजी आई है। मई से जून तक यह शेयर 3,819.55 रुपए से बढ़कर 4,152.90 रुपए पर पहुंच गया है।

Image credits: freepik

Escorts Kubota Ltd Price Target

एस्कॉर्ट के शेयर से भी एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं। इस कंपनी के शेयर अगले साल तक 5,100 रुपए तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: Freepik

5. हीरो मोटोकॉर्प शेयर

टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स ने अप्रैल से मई 2024 तक 14 परसेंट का रिटर्न दे चुके हैं। 1 महीने में स्टॉक्स 5,104.70 रुपए से बढ़कर 5,590 रुपए पहुंच गए हैं।

Image credits: Getty

Hero Motocorp Share

मार्केट एक्सपर्ट्स और एनालिस्‍ट्स का मानना है कि मानसून के बाद अगले साल तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के भाव 6,450 रुपए तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: Getty

6. Marico Ltd

सफोला और मेडिकर जैसे ब्रांड के प्रोडक्‍ट बनाने वाली FMCG कंपनी Marico Ltd स्टॉक्स ने अप्रैल से मई तक 16% रिटर्न दिया। 1 महीने में 606.25 रुपए से बढ़कर 614.10 रुपए पहुंच गया है।

Image credits: our own

Marico Ltd Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के बाद इस साल के अंतर तक कंपनी के शेयर 636.71 रुपए तक पहुंच सकते हैं।

Image credits: freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty