FBI ने 'क्रिप्टो क्वीन' नाम से फेमस रुजा इग्नाटोवा (Ruja Ignatova) पर रखा ईनाम बढ़ा दिया है। अब इग्नाटोवा को पकड़वाने वाले को 50 लाख डॉलर यानी 41,72,41,250 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इग्नाटोवा एक समय 1 क्रिप्टोकरेंसी की मालकिन थी लेकिन आज FBI की 10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं। रुजा पर अपनी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन के जरिए 4 बिलियन डॉलर ठगी का आरोप है।
रुजा इग्नाटोवा पर आरोप है कि वह बुल्गारियन माफिया से जुड़ी है। वह 2017 में ग्रीस से गायब है। तब अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया था।
रुजा इग्नाटोवा OneCoin नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी की मालकिन थी, जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था। दावा था कि एक समय वनकॉइन के अमेरिका समेत पूरी दुनिया में 3 मिलियन के करीब निवेशक थे।
रुजा ने कानून की पढ़ाई ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से की है। एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। दावा है कि उनसे अपने साथियों के साथ मिलकर 2014-2016 तक करीब 4 अरब डॉलर का घोटाला किया।
कहा जा रहा कि रुजा इग्नाटोवा ने अपने दोस्तो और फैमिली को भी कॉइन बेचे। शुरुआती निवेशकों को अन्य निवेशक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके पैसों ममें से ही निवेशकों को पैसा दिया।