Hindi

इस औरत को ढूंढकर लाने वाला हो जाएगा करोड़पति, जानें कितना मिलेगा पैसा

Hindi

इस महिला पर 42 करोड़ का ईनाम

FBI ने 'क्रिप्टो क्वीन' नाम से फेमस रुजा इग्नाटोवा (Ruja Ignatova) पर रखा ईनाम बढ़ा दिया है। अब इग्नाटोवा को पकड़वाने वाले को 50 लाख डॉलर यानी 41,72,41,250 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova
Hindi

FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में

इग्नाटोवा एक समय 1 क्रिप्टोकरेंसी की मालकिन थी लेकिन आज FBI की 10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं। रुजा पर अपनी क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन के जरिए 4 बिलियन डॉलर ठगी का आरोप है।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova
Hindi

कब से गायब है रुजा इग्नाटोवा

रुजा इग्नाटोवा पर आरोप है कि वह बुल्गारियन माफिया से जुड़ी है। वह 2017 में ग्रीस से गायब है। तब अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया था।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova
Hindi

Ruja Ignatova कौन है

रुजा इग्नाटोवा OneCoin नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी की मालकिन थी, जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था। दावा था कि एक समय वनकॉइन के अमेरिका समेत पूरी दुनिया में 3 मिलियन के करीब निवेशक थे।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova
Hindi

Ruja Ignatova पर घोटाले का आरोप

रुजा ने कानून की पढ़ाई ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से की है। एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। दावा है कि उनसे अपने साथियों के साथ मिलकर 2014-2016 तक करीब 4 अरब डॉलर का घोटाला किया।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova
Hindi

इस तरह किया फ्रॉड

कहा जा रहा कि रुजा इग्नाटोवा ने अपने दोस्तो और फैमिली को भी कॉइन बेचे। शुरुआती निवेशकों को अन्य निवेशक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके पैसों ममें से ही निवेशकों को पैसा दिया।

Image credits: Instagram@Dr Ruja Ignatova

Jio के बाद Airtel ने भी महंगे किए रिचार्ज, देने होंगे इतने ज्यादा पैसे

पिता का ऐसा सच जिससे टूटकर बिखर गए एलन मस्क, पैरों तले खिसक गई थी जमीन

सिर पर लात मारी, सीढ़ियों से धकेला, पढ़ें एलन मस्क के बचपन का किस्सा

72 हजार से भी नीचे आया सोना, आज इतने घट गए दाम, जानिए नए रेट्स